PWD के फर्जीवाड़े मामले में अधिकारियों पर कार्यवाही करने जिला भाजपा ने सौंपा ज्ञापन।
खैरागढ़। लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ के द्वारा सड़क मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया था जिसके लिए दोषी अधिकारियों पर आज तक कार्यवाही नही हुई है जिसको लेकर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू की अगुवाई में जिला भाजपा द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने ज्ञापन सौंपने के पश्चात बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर 13 लाख 33 हजार रुपये के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। जिसकी शिकायत के पश्चात जांच के लिए टीम का गठन किया गया। जांच के पश्चात जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 13 लाख रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है किन्तु तत्कालीन कलेक्टर के कार्यकाल में कार्यवाही नही हुई जिसके बाद मई में पुनः जांच के निर्देश दिये गये किन्तु आज तक कार्यवाही नही होना बड़ा सवाल खड़ा करता है ऐसा प्रतीत होता है कि भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि जल्द ही सड़क मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नही की गई तो जिला भाजपा खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला भाजपा महामंत्री रामाधार रजक,ग्रामीण मंडल प्रभारी विकेश गुप्ता,शहर अध्यक्ष विनय देवांगन,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अजय छाजेड़,जिला मंत्री ज्ञानदास बंजारे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।