वैष्णव सेवासंघ के विष्णुदत्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बने
खैरागढ़—- अखिल भारतीय वैष्णव सेवासंघ मुम्बई द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्वाचन अम्बाजी शहर गुजरात में आयोजित हुआ , जिसमें कोटा राजस्थान के विष्णुदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र महंत इन्दौर पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त , अनिल देवमुरार वेरावल गुजरात , डीसीवी किरण रुपनगढ, कोषाध्यक्ष मोहनजी वैष्णव मुम्बई सहित कार्यकारिणी सदस्य सुश्री चांदनी बैरागी चित्तौड़गढ़, श्रीमती विद्या वैष्णव करेली,पवन रामावत अमरावती, गिरधारी वैष्णव उज्जैन, कमलबैरागी आष्टा, राजेश वैष्णव जयपुर, सीताराम वैष्णव बांरा, कुलदीप गृहस्थी, रमेश बैरागी कोटा, मनोज वैष्णव उदयपुर , दशरथ शर्मा जयपुर आदि के निर्वाचित घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश बैरागी इन्दौर ने की । राष्ट्रीय अधिवेशन अम्बाजी में वैष्णव सेवासंघ मुम्बई निर्वाचन पर छत्तीसगढ़ वैष्णव सेवासंघ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव छुईखदान , प्रदेश अध्यक्ष राकेश वैष्णव रिस्दा, महासचिव रजनीश वैष्णव दुर्ग, महिला अध्यक्ष ललिता मनीष वैष्णव राजिम सहित समस्त पदाधिकारियों सदस्यों आदि ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के तहत सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा वित्त विभाग में भूपेन्द्र रामनारायण वैष्णव तरेंगा भाटापारा के चयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे .के .वैष्णव सहित सेवासंघ के समस्त सदस्यों ने बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही 2023 बारहवीं परीक्षा में पचहत्तर प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए आगामी वैष्णव परिवारिक सम्मेलन आयोजन रायपुर में सम्मानित किए जाने बात कही।