[the_ad id="217"]

खैरागढ़::जन सहयोग से युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाइब्रेरी की स्थापना जिले के प्रमुख कस्बों में की जाएगी

जन सहयोग से युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाइब्रेरी की स्थापना जिले के प्रमुख कस्बों में की जाएगी

नवगठित जिले में स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के जयंती उनके चाहने वालों को द्वारा जोर शोर से मनाया मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले नरेंद्र सोनी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा खैरागढ़ के द्वारा सर्वप्रथम तैल चित्र पर गुलाल लगाकर अगरबत्ती की धूप देकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश भट चंद्राकर समाज के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लकी नेताम जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह सेंगर वयोवृद्ध नेता हरप्रसाद चंद्राकर जी असंगठित कामगार श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष राम कुमार जांगड़े अभिषेक सिंह संतोष पटेल जनता कांग्रेस संगठन ब्लॉक अध्यक्ष आत्माराम वर्मा पत्रकार राजेंद्र सिंह पत्रकार गोपी वर्मा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमित जैन मनोहर सेन सूरज समाजसेवी सुभाष चावड़ा गुलाब गुप्ता एवं अन्य राजा साहब के चाहने वाले वालों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दिए साथ ही उद्बोधन में सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश भट ने बताया कि स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी अचानक निधन होना खैरागढ़ के लिए नहीं छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी क्षति है उनके जैसा व्यवहार कुशलता प्रखर वक्ता अपनी बातों को बड़ी सहजता से रखते थे तत्पश्चात पत्रकार राजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा अल्पायु में राजा देवव्रत सिंह का चले जाना अपूर्णनीय क्षति है उनके कारण ही नवगठित जिले में शिक्षा का स्तर उच्चतम स्तर पर है और उनके परिवारजन बड़े-बड़े पदों पर आसीन रहे हैं जो जनता के हित को ध्यान में रखकर काम किए हैं अंतिम उद्बबोधन में नरेंद्र सोनी ने कहा स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह विराट व्यक्तित्व के थे उन्होंने कभी भी अपने चाहने वालों को मायूस नहीं किया और उनके चाहने वाले भी बढ़-चढ़कर विधानसभा के विकास को लेकर प्रयासरत रहे श्री सोनी ने कहा कि स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी के जितने भी चाहने वाले हैं उनकी मंशा रही है कि एक विधायक के नाते एक सांसद के नाते राजा होने के नाते उन्होंने बहुत कुछ क्षेत्र और समाज को दिया है क्यों ना उनके नाम पर जन सहयोग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी की स्थापना नवगठित जिले के प्रमुख कस्बों में हो जो पूरी तरह से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक सहित प्रतिष्ठित अधिवक्ता भी मौजूद रहे

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET