खैरागढ़ में नगर निकाय चुनाव में हुए मतदान के बाद २३ दिसंबर को मतगणना के लिए तैयारियां की जा रही है। पॉलिटेक्निक में बनाए गए कंट्रोल रूम में ३ अलग अलग कमरों में मतगणना की जाएगी। जिसमे कमरा नंबर १ में ८ तथा कमरा नंबर २और ३ में ६ – ६ टेबल लगाए गए है जहां २० वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला होगा। बता दे कि प्रशासन के द्वारा मतगणना पूर्व पूरी तैयारी कर ली गई है।