[the_ad id="217"]

खैरागढ़::प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू के नेतृत्व भोरमपुरकला निवासी साहू परिवार ने की प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू से मुलाकात*

*प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू के नेतृत्व भोरमपुरकला निवासी साहू परिवार ने की प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू से मुलाकात*
*खैरागढ़:-* भोरामपुर कला में साहू समाज के परिवार और वर्मा परिवार के साथ जमीन विवाद को लेकर राजनीतिक दबाव से छेड़खानी का आरोप लगा 12 साहू परिवार के लोगो को जेल भेज दिया गया था, जिसे लेकर भोरमपुर साहू समाज के पीड़ित परिवार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू से न्याय की मांग को लेकर मुलाकात किया मामले की गंभीरता को समझ पीड़ित परिवार को 27 मई को प्रदेश साहू की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल साहू जी , तेलधानी बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री संदीप साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री पवन साहू व समाज के अन्य पदाधिकारी से मिल अपनी समस्या से अवगत कराया 1 दिन पहले डोंगरगॉव विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू से भी लोगो ने मुलाकात कर अपनी समस्या और राजनीतिक दवाब कर जेल भेजने के सम्बंध में बताया था जिसे गंभीरता पूर्व लेकर जमीन विवाद को तत्काल निराकरण करने तहसीलदार प्रीतम साहू को निर्देशित किया था, वही प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रख जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू को फ़ोन से बात कर तत्काल कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित जांच कारने की मांग करने के निर्देश दिए है , निराकरण नही हो पाने की स्थिति प्रदेश युवा प्रकोष्ठ को मामले को संज्ञान में।लेकर तत्काल सभी अधिकारियों से बात करने कहा गया है। कुछ माह पूर्व भोरमपुर कला के साहू परिवार के घरों के रास्ता जो कि कोठार का गेट खोल कर और रास्ता को घेरने के करना अर्जुन साहू की पत्नी से विवाद गांव के ही चंद्रशेखर वर्मा पिता स्व. घनश्याम वर्मा की पत्नी से हुवा विवाद इतना बढ़ा की छेड़खानी के निराधार आरोप में तब्दील कर अर्जुन साहू , व पुत्र व अन्य जो साहू समाज के 12 परिवार है उनके सभी घरों से 1- 1 लोगो को गलत आरोप लगा क्षेत्र के बढ़े नेता से राजनीतिक दबाव बना कर जालबंधा में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया था, पुलिस भी राजनीतिक दबाव में सही जांच करना भी उचित नही समझा । जिसे लेकर पीड़ित साहू पक्ष के लोग जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू से मिल न्याय दिलाने की मांग की गई । इस गलत आरोप के कारण लड़के भविष्य को लेकर चिंतित है , नौकरी से लेकर शादी करने मे दिक्कते आ रही है । जिसका उचित जांच कराने प्रदेश अध्यक्ष का निर्देश खैरागढ जिला साहू संघ को और प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू को कहा गया।
प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गेश साहू जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू समाज के लोगो और पीड़ित परिवार को लेकर न्याय के लिए खैरागढ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को समाज द्वारा ज्ञापन सौपा जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]