*केसीजी में होगा वृहद वृक्षारोपण, प्रत्येक ग्राम में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य- कलेक्टर*
*”सभी विभाग के लंबित प्रकरण वाले कालम में आंकड़ा निरंक होना चाहिए”- गोपाल वर्मा*
*”आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये, अगले बैठक तक लक्ष्य का 90 प्रतिशत कार्य पूरा करें”- कलेक्टर*
*जिला सुपोषण में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में पाँचवे स्थान पर पहुँचा*
खैरागढ़ : 25-05-2023
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला स्तरीय सर्वविभागीय अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने रीपा, गौठान, आयुष्मान कार्ड, सोसाइटी, केसीसी और निर्वाचन की तैयारी पर अद्यतन और विस्तृत जानकारी ली। जिला के आगामी लक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण की योजना पर चर्चा हुई।
*केसीजी में होगा वृहद वृक्षारोपण, प्रत्येक ग्राम में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य- कलेक्टर*
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समयसीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को जिला के आगामी लक्ष्य की योजना पर निर्देश देते हुए कहा कि- “केसीजी में होगा वृहद वृक्षारोपण, प्रत्येक ग्राम में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य।” इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिला के प्रत्येक ग्राम के मार्ग के दोनों ओर, नदी, नाले, नहर, तालाब, गौठान, चारागाह, वनभूमि, पहाड़ी के चारो ओर जो भी उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो, सब जगह पौधरोपण किया जाएगा। पंचायत मनरेगा के माध्यम के 1 से 10 जून तक पौधरोपण के गड्ढे तैयार करेंगे। गौठान वर्मी खाद उपलब्ध कराएंगे। वन विभाग पौधे और सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड देंगे। इसके बाद गाँव को क्लस्टर में विभाजित करके एक ही प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के पश्चात मनरेगा का एक मजदूर प्रतिदिवस 14 पौधे में 2-3 दिवस के क्रमिक अंतराल में पानी डालेंगे। मुनगा, जाम, जामुन, कटहल, करंज, नीम, आँवला, नींबू, सन्तरा, मौसम्बी, पपीता, केला आदि में से भूमि के उपयुक्त पौधे लगाए जायेंगे। बाद में प्रसंस्करण यूनिट लगाकर स्थानीय महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन और सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी होगी।
*”सभी विभाग के लंबित प्रकरण वाले कालम में आंकड़ा निरंक होना चाहिए”-गोपाल वर्मा*
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सर्व विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि- “सभी विभाग के लंबित प्रकरण वाले कालम में आंकड़ा निरंक होना चाहिए।” आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करें। निराकरण की जानकारी आगामी बैठक तक प्रस्तुत करें। यदि कहीं कोई समस्या है, तो मुझसे चर्चा करके शीघ्र कार्य करें। गौठान शेड, रीपा शेड निर्माण कार्य, नामांतरण, नियमितीकरण, वन अधिकार पट्टे, पर आदि पर चर्चा हुई। स्कूलों में हो रहे मरम्मत कार्यों की जानकारी ली और 15 जून के पहले पूरा करने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आत्मानंद स्कूलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।गोबर पेंट बनाने का कार्य चल रहा उसकी रफ्तार बढ़ाने और नए यूनिट चालू करने निर्देश दिए। निर्वाचन तैयारी की समीक्षा की।
*”आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये, अगले बैठक तक लक्ष्य का 90 प्रतिशत कार्य पूरा करें”- कलेक्टर*
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड बनाने पर साप्ताहिक 10 प्रतिशत की प्रगति को नाकाफी बताते हुए विभाग को फटकार लगाई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये, अगले बैठक तक लक्ष्य का 90 प्रतिशत कार्य पूरा करें। इस पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आधारकार्ड के अपडेट न होने और आधार मोबाइल लिंक नही होने से दिक्कतें आ रही है, लोगों से अपील करके इसको ठीक कराया जा रहा है। लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। इस पर कलेक्टर ने कहा इसे जल्दी पूरा कर लें।
*केसीजी सुपोषण में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में पाँचवे स्थान पर पहुँचा*
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण दर की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि जिला 13.3 प्रतिशत के साथ सुपोषण में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में पाँचवे स्थान पर आ गया है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके साथ ही सख्त हिदायत भी दी कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता, सहायिका और दर्ज बच्चे उपस्थित रहें। कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को हितग्राहियों के घर जाकर सुपोषण के प्रति जागरुक और लाभान्वित करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्रकरण संबंधित जानकारी ली और दिव्यांगजनों व थर्ड जेंडर का वोटर कार्ड बनवाने निर्देश दिया गया। बैठक में जिला प्रशासन से संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।