[the_ad id="217"]

???? खैरागढ़:: के सी जी जिला के थाना खैरागढ़ पुलिस के द्वारा ग्राम पांडादाह में यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया चालान नहीं समाधान शिविर ।

???? थाना खैरागढ़ पुलिस के द्वारा ग्राम पांडादाह में यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया चालान नहीं समाधान शिविर ।

???? 16 वाहन चालकों का मौके पर लर्निंग लायसेंस एवं 14 वाहनों का बीमा कराया गया ।
???? ग्रामीणों ने फिर से चालान नहीं समाधान शिविर को लगाने की  मांग की गई।

माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.)जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले व प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें के मार्गदर्शन में एवं जिला परिवहन विभाग, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सहयोग से थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 25/05/202 पांडाडाह मुख्य मार्ग में यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने “चालान नहीं समाधान” के तहत यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया जिसमें ग्राम पांडादाह एवं खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपास ग्रामो के वाहन चालकों के वाहन संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त कराते हुये 16 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लाइसेंस 14 वाहनों का बीमा बनाकर दिया तथा वाहन चालकों के वाहन संबंधी कमी को ठीक करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया यातायात शिविर दौरान वाहन चालकों ने अपने दस्तावेज को दुरुस्त कराया उनकी प्रक्रियाओं को जाना और उसमें अमल करते हुए प्रारंभिक तौर पर फॉर्म भर इंश्योरेंस एवं लाइसेंस बनाने के लिए दे दिया गया है ।यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने आवश्यक समझाइस दिया गया यातायात जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।ग्राम वासियों एवं राहगीरों ने फिर से चला नहीं समाधान शिविर की लगाने की मांग की गई है ताकि उसका ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके।

कार्यक्रम में एसडीओपी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहल्ले प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री प्रतिभा लहरें निरीक्षक राजेश देवदास उपनिरीक्षक शक्ति सिंह एएसआई कारुणिक प्रधान आरक्षक गजाधर प्रधान आरक्षक दीपक सिंह आरक्षक दुलेश्वर साहू, परिवहन विभाग से जुनैद खान इंश्योरेंस कंपनी से सुयश शर्मा ढलेस्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। यातायात शिविर को अपने क्षेत्र में पाकर लोगों ने यातायात चालान नहीं समाधान शिविर का आयोजन में वाहन स्वामियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त शिविर में खैरागढ़ थाना स्टाफ , एवं परिवहन विभाग के स्टाफ, कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET