खैरागढ़ के पी. डब्लू.डी. विभाग के अधिकारियो द्वारा भारी भ्रष्टाचार का खेलl
जिला – खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई – खैरागढ़ के पी. डब्लू. डी. विभाग मे भारी भ्रष्टाचार का खेल अधिकारियो द्वारा खेला गया है l अधिकारियो ने दिनांक 12/11/2022 को विश्राम गृह के साज सज्जा के लिए प्रीमियम क्वालिटी के विभिन्न प्रकार के सामान एक ही दिन एक ही फर्म से लाखों के सामान ख़रीदे गए है l विश्राम गृह के लिए प्रीमियम सुपीरियर क्वालिटी के पर्दे, जहाँ 750 रु. प्रति मीटर ख़रीदे गए है, वहीं डोर मेट खरीदी मे जिसकी प्रति नग की कीमत है 1540 रु.कुल 20 नग डोर मेट की खरीदी की गई है जिसकी कुल लागत 30800 रु हैl इसी प्रकार से वी. आई. पी. के लिए शाही गद्दे की खरीदी की गई है जिसकी एक नग की लागत 21230 रु बताई जा रही है l इस लागत पर कुल 04 नग गद्दे की खरीदी की गई है l जिसकी कुल कीमत सवा लाख रूपये के आस पास है स्लीपवेल कंपनी के इन गद्दो को कहां लगाया गया है, व पुराने गद्दो को कहाँऔर क्या किया गया है इन सभी का जवाब पी. डब्लू. डी. के अधिकारियो के पास नहीं है l प्लेट की खरीदी 60000 मे विभाग के द्वारा बोन चाइना प्लेट की खरीदी की गई जिसकी कीमत लगभग 60000 रूपये है l वहीं प्लास्टिक की बाल्टी और मग 57 हजार 980 रूपये मे खरीदी गई l चादरों और डोर मेट को 57820 रूपये की कीमत से खरीदना बताया गया है l ओवन और गैस चूल्हे पर 54180 रूपये खर्च कर नया खरीदना बताया गया है l वहीं पी. डब्लू. डी.विश्राम गृह के रसोई घर मे खाना अब भी पुराने चूल्हे मे ही पकाया जा रहा है l पी. डब्लू. डी. विभाग मे भ्रष्टाचार का यह मामला नया नहीं है l इससे पहले ई. ई. स्तर के अधिकारियो से लेकर सब इंजीनियर स्तर के अधिकारियो की मिलीभगत से लगभग 13 लाख रूपय से अधिक की राशि को अधिकारी अपनी जेब मे डाल चुके है l जिसकी बाकायदा जाँच भी हो चुकी है l जिसमे तत्कालीन जिलाधीश अधिकारियो को दोषी करार दे चुके है l वहीं जाँच मे दोष सिद्ध होने के बाद भी कार्यवाही नहीं।