छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी ने मुख्मंत्री भूपेश बघेल और आयोग के चेयरमेन को गड़बड़ियों का दोषी बताया है ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष आयस सिंह ने कहा कि सीजी पीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया हैं, उसमें कांग्रेस नेताओं, अधिकारियों और उद्योगपतियों के बच्चों के नाम टाप 20 में है। इसे महज संयोग मान लेना संभव नहीं है।
प्रदेश के होनहार युवाओं के साथ धोखा किया गया है। पीएससी 2021 के जारी नतीजों को लेकर कई आशंकाएं हैं जिनका निदान जरुरी है। हम यह नहीं कहते कि नेताओं अफसरों के बच्चे मेरिट में नहीं आ सकते लेकिन इस परिणाम में टाप 20 में ऐसे नामों की भरमार है। और तो और चैयरमेन के कई रिश्तेदार इसमें चुने गए हैं। इससे आयोग की विश्वसनीयता खतरे में पड़ गई है। मेरिट में शामिल नामों की संदिग्धता दूर करने के लिए उनकी उत्तर पुस्तिकाएं जांच की जाएं। पारदर्शी तरीके से (कैमरे) प्रक्रिया पूरी हो जिससे व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।