जनता कांग्रेस जे का राज्य सरकार से अपील राजस्व पटवारी संघ की मांग तत्काल पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी न हो नरेन्द्र सोनी
पूर्व प्रत्याशी विधानसभा खैरागढ़ नरेंद्र सोनी ने कहा कि अफसोस है आज पर्यंत तक पटवारी की समस्याओं और मांगों का उचित निराकरण नहीं
किया जा सका है जबकि राजस्व मंत्री के द्वारा पूर्व में राजस्व पटवारी संघ को के मांगों को पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया था जिसमें प्रमुख रुप से वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जाए वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति अभिलेखों के दुरुस्ती नामांकन बटवारा में आवश्यक प्रतिवेदन नक्शा बटन कन आदि ऑनलाइन किया जा रहा है जिसके लिए कंप्यूटर इंटरनेट प्रिंटर संसाधन एवं भत्ते स्टेशनरी भत्ता अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता और पटवारी भर्ती हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक और जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था हो सड़के अच्छी हो तो वहां मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने के लिए और सबसे महत्वपूर्ण बिना विभागीय जांच के एफ आई आर दर्ज ना हो प्रमुख रूप से है जनता कांग्रेस जे राजस्व पटवारी संघ के मांग का समर्थन करता है और राज्य सरकार से अनुरोध करती है कि राजस्व पटवारी संघ की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें और प्रमुख रूप से वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन और विभागीय जांच के सीधे तौर पर एफ आई आर ना करने का अनुरोध करती है श्री सोनी ने राज्य सरकार से अपील की है कि राजस्व पटवारी संघ की मांग को तत्काल पूरा करें ताकि पटवारी काम पर लौट सके और लोगों को होने वाली परेशानियों से लोगों को मुक्ति मिले राजस्व पटवारी संघ के द्वारा 15 मई से अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है राजस्व मंत्री के द्वारा राजस्व पटवारी संघ को उनकी मांग पूर्ति का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज पर्यंत तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसके वादाखिलाफी में राजस्व पटवारी संघ हड़ताल पर है गर्मी के दिनों में आमजन किसान बेरोजगार युवा छात्र छात्राएं सभी को आवश्यक रूप से पटवारी से काम रहता है लेकिन अनिश्चित हड़ताल होने से राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहा है क्योंकि मुख्यालय में पटवारी नहीं है जनता कांग्रेस जे राजस्व पटवारी संघ की मांगों का समर्थन करता है और और राज्य सरकार से अनुरोध करती है कि जल्द से जल्द राजस्व पटवारी संघ की मांग पूरी करें ताकि हड़ताल से प्रभावित लोगों का काम आसानी से हो सके