सत्ता दल के राजीव मितान क्लब की मांग जायज है जनता कांग्रेस का समर्थन करती है नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी
नरेंद्र सोनी ने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र खैरागढ़ मुख्यालय में होना चाहिए और आगे उन्होंने कहा विधानसभा की फिजाएं बदल रही है सत्ता दल के महत्वपूर्ण घटक राजीव मितान क्लब द्वारा अपने ही मंत्री विधायक से बेबाक और पूरे साहस के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खैरागढ़ मुख्यालय में परीक्षा केंद्रों की स्थापना की मांग किया जाना बेहद प्रशंसनीय स्वागत योग्य कदम है जबकि ये सब काम स्वाभाविक रूप से प्रशासन का काम है जिससे प्रशासन को करना चाहिए जिला प्रशासन अपने अधीनस्थ विभागों की स्थापना भी स्वाभाविक रूप से करती है जनता कांग्रेस जे इसका पुरजोर समर्थन करती है आगे भी जो समर्थन मे है वे भी प्रदर्शन करके धरना देकर अपना नाम बना सकते है वे सब आगे आए क्योंकि हम सब जिला के निवासी हैं आगे उन्होंने कहा कि कवर्धा पंडरिया के शक्कर कारखाने के तर्ज पर नवगठित जिला में गन्ना उद्योग आधारित शक्कर कारखाने की स्थापना आगामी विधानसभा चुनाव के पहले सरकार इसकी घोषणा करें करें जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले श्री सोनी ने कहा कि जिला बनने के बाद मुख्यालय में जो ट्रैफिक की स्थिति बनी हुई है उसके निजात के लिए सड़क चौड़ीकरण अति आवश्यक है क्योंकि पूर्व में सैकड़ों जाने और कई परिवार अपनों को खो चुके हैं नवगठित जिले में अस्पताल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है बुनियादी सुविधाओं का अभाव है इस ओर भी शासन-प्रशासन ध्यान दें