*”सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति और स्वच्छता का ध्यान रखें तथा मीनू के अनुरूप गर्म पोषक आहार बनाकर दें’-कलेक्टर*
*केंद्र में अनुपस्थित को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिया निर्देश*
*कलेक्टर ने पंजी में वास्तविक से अधिक उपस्थिति डालने पर लगाई फटकार और दिया कारण बताओ नोटिस*
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गतिविधियों का जायजा लिया, पंजी देखा, उपस्थित बच्चों से बातचीत की और अनियमितता व अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए। इस दौरान
आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 01 अकरजन में बने गर्म पोषक आहार का स्वाद चखा।
*कलेक्टर ने केन्द्र क्रमांक 01 अकरजन में खुशी के साथ बैठकर खाया गर्म पोषक आहार*
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को निर्देश दिया कि “सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति और स्वच्छता का ध्यान रखें तथा मीनू के अनुरूप गर्म पोषक आहार बनाकर दें।” इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की वास्तविक अनुपस्थिति पंजी में दर्ज करें तथा कार्यकर्ता और सहायिका बगैर सूचना के अनुपस्थित न रहें। सर्व प्रथम आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 01 अकरजन में निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान केंद्र में उपस्थित बच्चों खुशी, धिरिति, विवेक, प्रियंका और सिद्धि के साथ बैठकर केंद्र में बने गर्म पोषक आहार को खाया और सभी बच्चों से बातचीत की। सहायिका को उपस्थित बढ़ाने और सफाई पर ध्यान देने के सम्बंध में निर्देश दिया।
*केंद्र में अनुपस्थिति पर कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिया निर्देश*
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आंगनबाड़ी में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति और अनियमितता पर कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस देने अधिकारियों को निर्देश दिया। आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 01 अकरजन एक कार्यकर्ता ईश्वरी वैष्णव को बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर सिर्फ पांच की उपस्थिती पर नाराजगी जाहिर की। उपस्थिती पंजी का अवलोकन किया गया। सहायिका को उपस्थिती बढाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र नया टिकरापारा वार्ड क्रमांक 19 का औचक निरीक्षण के दौरान पांच बच्चे ही उपस्थित थे बच्चों से चर्चा करने पर मीनू अनुसार भोजन नही बनाने पर नाराजगी व्यक्त की और मीनू अनुसार प्रत्येक दिन गर्म पोषक भोजन के निर्देश दिए। यहां भी बगैर सूचना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता वर्मा के अनुपस्थित पाए जाने के पर कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा।
*कलेक्टर ने पंजी में वास्तविक से अधिक उपस्थिति डालने पर लगाई फटकार और दिया कारण बताओ नोटिस*
आंगनबाड़ी केन्द्र पुराना टिकरापारा में निरीक्षण में भवन की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में पांच बच्चे उपस्थित थे, परन्तु उपस्थिति पंजी में 12 बच्चों की उपस्थिति दर्ज कि गई थी। इस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरूणा यादव को फटकार लगाते हुए कारण बताव नोटिस जारी करने निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मकसूद खान, स्टेनो टू कलेक्टर संजय देवांगन, पटवारी छेदीलाल जांगडे एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारी उपस्थित थे।