[the_ad id="217"]

खैरागढ़::रानी रश्मि देवि सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के प्राणीशास्त्र संकाय में अतिथि व्याख्यान

खैरागढ़ कालेज प्राणीशास्त्र संकाय में अतिथि व्याख्यान

रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ स्नातकोत्तर प्राणीशास्त्र संकाय में 12 मई 2023 को अतिथि व्याख्यान का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शासकीय साईंस कॉलेज दुर्ग के डॉ. अल्का मिश्रा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. अल्का मिश्रा प्राणीशास्त्र ने “नर्व इम्पल्स” तंत्रिका संवहन की कार्यिकी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे शरीर के संवेदनाओं को नर्व इम्पल्स मस्तिष्क तक लाने एवं ले जाने का कार्य करता है। जैसे कील चुभने पर पैर का स्वतः ही उठ जाना, पलको का झपकना आदि प्रतिवर्त कियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने छात्रों को प्राणीशास्त्र विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं नेट, सेट की परीक्षा हेतु सेमिनार, ग्रुप स्टडी, अतिथि व्याख्यान के महत्व को आवश्यक बताते हुए स्नातकोत्तर छात्रों को शोध क्षेत्र में अपनी अभिरूचि बढ़ाने प्रेरक उद्बोधन दिये। छात्रों को एन- लिस्ट में पंजीयन कराकर एक लाख से अधिक पुस्तके एवं पांच हजार जरनर्लस अध्ययन की उपलब्धता की बात बतायी शिक्षक गिरधर यदु एवं खेमपाल ने तंत्रिका तंत्र की संरचना के विषय में जानकारी देते हुए तंत्रिका तंत्र संबंधित विभिन्न असमानताएं के बारे में बताया । इस अवसर पर प्रो. सुरेश आडवानी, प्रीति जंघेल, उर्वशी मेश्राम, गोमती साहू सहित बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर प्राणीशास्त्र के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। डॉ. अल्का मिश्रा साइंस कालेज दुर्ग से प्राणिशास्त्र विषय से संबंधित पूछें गये प्रश्नों के समुचित जवाब देकर संतुष्ट करने पर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET