खैरागढ़ शहर मंडल के 51 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100वे एपिसोड मन की बात कार्यक्रम देखा गया * खैरागढ़ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार 30 अप्रैल को बड़ा खास रहा | मन की बात इसी शृंखला का 100वां एपिसोड रहा |इस 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी | खैरागढ़ शहर मंडल के द्वारा 51 बूथों पर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुना व देखा गया | इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में हुआ | देश भर के विभिन्न सामजिक संगठन, सिविल सोसायटी और अन्य संस्थाएं भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिए हैं यहां तक कि विश्व भर में प्रवासी भारतीय भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के इस 100वें एपिसोड को सुनें है | 3 अप्रैल 2014 को नौ साल पहले शुरू हुए इस विशेष रेडियो कार्यक्रम के रविवार को 100 एपिसोड पूरे हुए है | इन नौ सालों में ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कई अनछुए पहलुओं को सामने रखा तथा साथ ही देश की जनता से सीधा संवाद किया है| 100वे समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया चुका है इस दौरान सभी बूथों पर प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ आम जनों की अच्छी खासी उपस्थिति रही |