दिनांक 29 अप्रैल 2023 को विकास खण्ड खैरागढ़ के 8 विद्यालयो को नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया था l विकास खंड के प्राथमिक विद्यालयो मे अध्ययन रत
ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र के प्रतिभा वान छात्र /छात्राओ के दर्ज 2939 मे से 2100 छात्र छात्राओ उपस्थित रहे तथा 839 अनुपस्थित रहे. ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय मे प्रवेश हेतु कक्षा 5 वी एवम 8 वी उत्तीर्ण बच्चो को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित बच्चो को क्रमश: कक्षा 6 वी में तथा 9 वी मे प्रवेश दिया जाता है इन्हे कक्षा 12 वी तक नि : शुल्क अवसीय शिक्षा प्रदान की जाती है l
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला एवम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम् राजपूत ने निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली वही प्रत्येक केंद्र मे बाहरी पर्यवेवेक्षक(CLO) नियुक्त किये थे
30 अप्रेल 2023 को प्रयास विद्यालयो मे अवशीय नि:शुल्क शिक्षा एवम कोचिग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी जिला स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिनके क्रमश: श्री कमलेश्वर सिंह राजपूत एवम श्री रोशन लाल वर्मा केंद्राधयक्ष नियुक्त किये गये. कन्या शाला मे 231 छात्र /छात्रा दर्ज हुए थे जिनमें 183 उपस्थित तथा 48 अनुपस्थित रहे वही बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 300 दर्ज मे से 275 उपस्थित तथा 25 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र का निरीक्षण श्रीमती रोशनी भगत प्रभारी सहायक आयुक्त, श्री टंकेश्वर साहू डिप्टी कलेक्टर तथा राज्य स्तरीय अधिकारियों ने अवलोकन किये.
[the_ad id="217"]
खैरागढ़::29 और30 तारीख को नवोदय चयनपरीक्षा और प्रयाश चयन परीक्षा संम्पन्नहुई।
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
चांदी को मात दे रहे यूरिया के दाम, किसान फिर ठगे जाने को मजबूर
January 18, 2026
*आज होगा किसानों का महापंचायत
December 19, 2025
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा की जिलाध्यक्ष चुनी गयी, अंजू पांडे
December 12, 2025
[the_ad id="242"]
