[the_ad id="217"]

-ःः यातायात जगरूक अभियान चालान नहीं समाधान कार्यक्रम के तहत 100 वाहन चालकोें को समझाईश दिया गया।::-

  1. -ःः यातायात जगरूक अभियान चालान नहीं समाधान कार्यक्रम के तहत 100 वाहन चालकोें को समझाईश दिया गया।::-
     अभियान के तहत 15 मोटर सायकलों में नंबर प्लेट पर नंबर नही होने से मौके पर ही पेन्टर द्वारा नंबर लिखवाया गया एवं सुधरावाया गया एवं 12 छोटे एवं बडे़ वाहनो का लायसंेस बनवाने की प्रक्रिया की गई व 08 छोटे एवं बड़े वाहनो का बीमा करवाया गया।
     अभियान में मौकेे पर अपने वाहनों की कमीया पुरी करने वाले को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के मार्गदर्श एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे दिनांक 29.04.2023 को थाना खैरागढ़ क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड खैरागढ़ में यातायात जागरूता अभियान  क्रार्यक्रम चलाया गया जिसमें 100-150 लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने का समझाईश दिया गया। तथा अभियान के तहत जिन-जिन वाहनों में कमिया पाई गई। जिसे मौके पर ही वाहनों में पायी गई कमियों को वाहन चालाकों बताते हुए तत्काल दुरूस्त करवाया गया। जिन वाहन चालको द्वारा अपने वाहनो की कमीया को मौके पर ही दुरूस्त करवाया गया उन्हे पुलिस विभाग द्वारा गुलाब देकर प्रोस्ताहित किया गया। एवं यातायात जागरूक अभियान चालान नही समाधान कार्यक्रम में मौके पर ही 15 मोटर सायकलों का नंबर प्लेट पर नंबर नही होने से मौके पर ही पेन्टर द्वारा नंबर लिखवाया गया एवं 12 वाहन चालकों का लायसंेस बनवाने का प्रकिया की गई व 08 बड़े एवं छोटे वाहन चालकों का बीमा करवाया गया। यातायात जागरूक अभियान चालान नही समाधान का प्रचार प्रसार एवं क्षेत्र के जनता को बढ़ चढ़ कर इस अभियान में शामिल होकर इस अभियान का लाभ लेने प्रेरित करते हुए शामिल होने की अपील की गया साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने व मो0सा0 चालको केा हेलमेट पहनने तथा कार चालाको को सीट बेल्ट लगाने का समझाईश दिया गया कार्यक्रम में थाना खैरागढ़ स्टाप उनि0 शक्ति सिंह, सउनि0 बिरेन्द्र चन्द्राकर, कोमल मिंज, प्र0आर0 466 गजाधर भुआर्य, आर0 660 डुलेश्वर साहू, आर0 1442 प्रदीप पाल, 1255 शिवलाल वर्मा, 1557 मणिशंकर वर्मा, आर0 821 लक्ष्मण साहू का विशेष योगदान रहा है। यातायात जागरूक अभियान चालान नही समाधान कार्यक्रम का जनता द्वारा सराहना किया गया। यातायात जागरूक अभियान चालान नही समाधान कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह शनिवार एवं रविवार को थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानो पर चलाया जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET