डोंगरगढ़ – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज़ भाई ने डोंगरगढ़ के ग्राम भोथली मे दो
दिवसीय रामायण सम्मलेन कार्यक्रम मे भगवान प्रभु श्री राम की कथा का रसपान करने पहुचे, जहाँ उन्होंने अपने सम्बोधन मे प्रभु भगवान श्री राम के कथा का सार एवं राम चरित मानस मे रामायण मे जीवन को साकार करने कहा व छत्तीसगढ़ के कंड कंड मे राम समाये है चंदखुरी मे भव्य माता कौशल्या का मंदिर निर्माण एवं राम वन गमन पथ निर्माण कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सजाने सवारने की बात रखी. वही नवाज़ भाई ने छत्तीसगढ़ीया के ह्रदय मे राम नाम के वास होने की बात कही एवं अभिवादन कर सुबह सभी राम राम गा, जय राम जी, कहकर एक दूसरे का अभिवादन करने का बखान किया व राम चरित मानस मे प्रभु श्री राम के आचरण को अपने जीवन मे उतारकर जीवन को साकार करने की बात कही. ग्राम भोथली मे मानस सम्मलेन तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ तथा सारथी क्लब भोथली के तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य, प्रभा साहू, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार, ग्राम पटेल राधे लाल देवांगन, ग्राम प्रमुख चोवाराम वर्मा, उमेश वर्मा, खेम वर्मा, गप्पू देवांगन, टकेश्वर देवांगन, उदितनारायन देवांगन, मुकेश निषाद एवं बड़ी संख्या मे ग्राम वासियों की उपस्थिति रही.