ट्रैक्टर में ‘सरकार’ : सीएम भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर की खेत की जुताई, लौकी, सेम और तोरई के बीज बोये
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को अक्ती तिहार के दिन कृषि विश्वविद्यालय में ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की. साथ ही, लौकी, सेम और तोरई के बीज को छिड़काव किया. इससे पहले उन्होंने गांव की मिट्टी, देवी-देवताओं और ठाकुर देवता की पूजा की. धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की. गौ माता को चारा खिलाया.
अक्ती तिहार किसानों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें वे बीज की पूजा करते हैं और अच्छे मानसून और फसल की कामना करते हैं. छत्तीसगढ़ में अक्ती त्योहार को माटी पूजन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई है. इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने ठेठ किसान के अंदाज में सिर पर साफा बांधकर ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की और पारंपरिक ढंग से मिट्टी, धान के बीज की पूजा कर खेती के लिए छिड़काव किया. उन्होंने धरती माता से अच्छी फसल के लिए कामना की. साथ ही, छत्तीसगढ़वासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक अनिता शर्मा, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा आदि मौजूद थे।