- आज परशुराम जन्मोत्सव गोपीनाथ मंदिर किल्ला पारा खैरागढ़ में बडी घूमघाम से मनाया गया
- पहले भगवान परशुराम जी की पूजा तथा हवन किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए पश्चात खैरागढ़ नगर मेंइतवारी बाजार बक्शी मार्ग. गोल बाजार. मेन रोड होते हुए भगवान परशुराम जी की यात्रा गोपीनाथ मंदिर मे समापन हुआ इस यात्रा में भगवान परशुराम जी की जय. जय-जय श्रीराम के नारे लगा या गया इस यात्रा में पन्डित मिहिर झा.निलेन्द्र शर्मा .सुनील पान्डे,जीवेश शर्मा सुरेन्द्र शर्मा, शिरिष मिश्रा,किशोर शर्मा, घनश्याम तिवारी सुदर्शन तिवारी मुकेश तिवारी प्रेम शन्कर तिवारी सन्तोष तिवारी मारुती शास्त्री राजेश तिवारी मनोज शुक्ला और भी समाज के लोग तथा समाज की बहने शामिल हुए