[the_ad id="217"]

खैरागढ़::पूर्व मंत्री बांधी ने केसीजी जिले के बूथ सशक्तिकरण की समीक्षा कर बूथ को जीतने का दिया मंत्र।

खैरागढ़::पूर्व मंत्री बांधी ने केसीजी जिले के बूथ सशक्तिकरण की समीक्षा कर बूथ को जीतने का दिया मंत्र।

खैरागढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा खैरागढ़ के राजपूत भवन में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जहां पूर्व मंत्री व मस्तूरी के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी,संयोजक – सहसंयोजक की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण में खैरागढ़ विधानसभा के बूथों की स्थिति की जानकारी ली।

विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष घम्मन साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,विधान सभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ को मजबूत करना महत्वपूर्ण होता है बूथ को जीतने से ही चुनाव में सफलता मिलती है। आप सभी बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी तथा संयोजक- सहसंयोजक ने बूथ सशक्तिकरण के कार्य को समय पर पूरा किया उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भले ही हमें हार मिली है किन्तु हमारी लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ही पूरे शासन-प्रशासन से थी जिसमें आप सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
मुख्य वक्ता डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने बूथ व शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजकों व सहसंयोजकों सहित जिला व मंडल पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है जिसके लिए पहले बूथ को जीताना होगा। उन्होंने बूथ के प्रभारियों संयोजकों व सह संयोजकों से कहा कि हमें नकारात्मकता दूर कर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करके एकजुट रहने तथा बूथ स्तर पर जरुरतमंद परिवारों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करना होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को वंचित किया तथा नल जल योजना पर भ्रष्टाचार की खुली छूट अधिकारियों को दी है जिसकी वजह से केन्द्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नही हो पा रहा है।
बैठक में महामंत्री रामाधार रजक,पूरन जंघेल,मंडल प्रभारी विकेश गुप्ता,टीके चंदेल,राकेश ताम्रकार,निजाम मंडावी,अनिल अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन,कमलेश कोठले,नीलिमा गोस्वामी,कीर्ती वर्मा,प्रीति यादव, कांता यादव,खम्मन ताम्रकार, आलोक श्रीवास,रामेश्वर रामटेके,आयश सिंह बोनी,ज्ञान दास बंजारे,शशांक ताम्रकार, शौर्यादित्य सिंह,यतीश साहू, सहित बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी,संयोजक,सहसंयोजक तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET