राजू अग्रवाल खैरागढ़ घटोला जलाशय के लिए 12 करोड़ की स्वीकृति
सहसपुर लोहारा विकासखंड में खेती किसानी की उन्नति का रास्ता खुलेगा
मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री से स्वीकृति का किया था आग्रह
घटोला जलाशय योजना के निर्माण से 190 हेक्टेयर खरीफ एवं 50 हेक्टेयर रबी, कुल 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचांई सुविधा उपलब्ध होगी
कवर्धा, 1 अप्रैल 2023। राज्य शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड की घटोला जलाशय योजना के निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ शासन के जलसंसाधन विभाग ने मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को यह प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
घटोला जलाशय योजना के लिए 12 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त होने से किसानों की बहुप्रतिक्षित मांग पूर्ण होने का रास्ता खुल गया है। घटोला जलाशय योजना के निर्माण से 190 हेक्टेयर खरीफ एवं 50 हेक्टेयर रबी, कुल 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचांई सुविधा उपलब्ध होगी। सहसपुर लोहारा विकासखंड के किसानों ने क्षेत्र में खेती-किसानी की उन्नति के लिये अपने प्रतिनिधि को प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष घटोला जलाशय के लिये उनकी मांग रखी थी। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किसानों की मांग को पूरा महत्व देते हुए घटोला जलाशय योजना के प्रस्तावित स्थल पर जाकर मुआयना किया था। उन्होंने इस योजना से लाभान्वित होने किसानों, प्रभावित हो रहे नागरिकों की उपस्थिति में जलसंसाधन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने विस्थापित होने वाले नागरिकों को जगह उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया था। इससे घटोला जलाशय योजना के निर्माण में आने वाली बाधा दूर हो गई। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने योजना की स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा जलसंसाधन मंत्री से विशेष आग्रह किया था। इस परियोजना के लिये प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने से यह योजना क्षेत्र में खेती-किसानी के लिये बड़ा वरदान साबित होगी।