*बहुत ही हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है कि अगामी दिनांक 17 अप्रैल(सोमवार) को हमारे अराध्य “संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज” की जयंती का सुअवसर आ रहा है, जिसे समस्त स्वजातीय जनो के साथ साथ हमारे खैरागढ़ शहर सर्व सेन समाज” के द्वारा भी बहुत धूम धाम से मनाया जाना है,
*इसके पश्चात ठीक 11:00 बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा,उसके ठीक बाद “श्री सेन जी महाराज” की पूजा एवं आरती का कार्यक्रम होगा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा आप सभी स्वजातीय भाइयों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सामाजिक सहभागिता का निर्वहन करें????
*स्थान -शिव मंदिर प्रांगण, नए बस स्टैंड के पीछे समय 11:00 बजे*
*दिनांक 17 अप्रैल दिन सोमवार*
विनीत -सर्व सेन समाज खैरागढ़