[the_ad id="217"]

ग्राम चीखलदाह मे महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजंन किया गया l

ग्राम चीखलदाह मे महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजंन किया गया l
ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह के आश्रित ग्राम चिखलदाह मे छत्तिसगढ़ राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह पं क्रमांक 1282 उपसमिति खैरागढ़ के प्रयास से डोंगरगढ़ विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक श्री भूणेश्वर् शोभा राम बघेल दुवारा महाराणा प्रताप सामुदायिक हेतु 10.50 लाख ( दस लाख पचास हजार रुपया) स्वीकृत किया गया l इसी प्रकार जनपद सदस्य हिमांचल सिंह दुवारा 80 हजार, श्रीमती अरुणा वासुदेव सिंह दुवारा 1 लाख तथा जनपद सदस्य तोप सिंह बनाफार् दुवारा 1 लाख राशि प्रदान की गयीहै l
दिनांक 14 अप्रैल को राजपूत
उपसमिति खैरागढ़ के महिला अध्यक्ष, जनपद सदस्य तोप सिंह उपसमिति के अध्यक्ष श्री शेर सिंह (गांधी) के अतिथि मे नव निर्मित भवन हेतु भूमिपूजन किया गया l
ज्ञात हो कि उपरोक्त राशि के अतिरिक्त विधायक श्री भूणेश्वर् शोभा राम बघेल के प्रयास से मुख्यमंत्री जन चौपाल के तहत पर्यटन एवम संस्कृति विभाग छ. ग. शासन दुवारा 10 लाख की स्वीकृति राजपूत भवन हेतु दी गयी है तथा श्री बघेल जी दुवारा 2 लाख रू की स्वीकृति महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने हेतु दिलाई गयी है l इस तरह ग्राम चीखलदाह मे महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन हेतु लगभग कुल 25 लाख की राशि स्वीकृति दी गयी है
खैरागढ़ मे शासकीय चिकित्सालय के पास जमात पारा मे समाज के दुवारा स्वयम के श्रोत से राजपूत समाज के स्वजातीय की सदस्यता शुल्क से प्राप्त एकत्रित राशि से इस वर्ष 13 लाख की लागत से भवन तैयार किया गया है. विधान सभा क्षेत्र खैरागढ़ के विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा दुवारा भी 5 लाख रू राजपूत समाज के भवन विस्तार हेतु देने की घोषणा की गयी है परंतु स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधिन है
ग्राम चीखलदाह मे खैरागढ़ उपसमिति खैरागढ़ को सामुदायिक भवन हेतु शासकीय भूमि को राजपूत समाज के लिए
सुरक्षित रखने हेतु विशेष सहयोग समाज सेवी श्री बद्रिविशाल सिंह,(BBC ग्रुप)उत्तम सिंह, प्रकाश सिंह प्रमोद सिंह ललित सिंह , का सराहनीय प्रयास रहा.
इस अवसर पर छत्तिसगढ़ राजपूत क्षत्रिय महासभा 1282 के केंद्रीय निर्णायक सदस्य श्री कमलेश्वर सिंह राजपूत, उपसमिति के सचिव श्री जितेंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण राजपूत, युवा मंडल के अध्यक्ष,
शुभम सिंह ग्राम चीखलदाह के सक्रिय सदस्य कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री सुरजीत सिंह, पंकज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता श्री नन्हा श्री वसुदेव सिंह, ब्रम्हा सिंह सहित श्री शिव कुमार सिंह, बाल मुकुंद सिंह,सौरभ सिंह चौहान विनोद सिंह बनाफर आदि बड़ी संख्या मे राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर उपसमिति खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री शेर सिंह एवम केंद्रीय निर्णायक सदस्य श्री कमलेश्वर् सिंह सयुंक्त रूप से विधायक श्री भूणेश्वर् बघेल एवम माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET