[the_ad id="217"]

विक्रांत के धुंआधार चुनाव प्रचार से कांग्रेस में मची खलबली

Rajendra Singh Chandel

खैरागढ़ – नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में 20 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में कांग्रेस-भाजपा ने अपनी -अपनी ताकत झोंक दी है कांग्रेस ने पालिका चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा समझते हुए राजनादगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं और सभी वार्डो में प्रचार- प्रसार कर रहे हैं वही अगर भाजपा की बात करे तो नगर पालिका परिषद के चुनाव में राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सभी वार्डो में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, बता दें कि विक्रांत सिंह खैरागढ़ नगर में भी नगर पंचायत से लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा उनके कार्यकाल में खैरागढ़ को अनेक सौगाते मिल चुकी है जिसमे नगर में पानी रोकथाम के लिए बड़े- बड़े तीन एनीकट हो या नगर में बड़े आयोजन के लिए सांस्कृतिक भवन हो या हर गली में पक्की सड़क जैसे अनेको कार्यो के वजह से भाजपा खैरागढ़ में इस बार मजबूत दिखाई दे रही है साथ ही नगर पालिका के पिछले पांच साल में कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए पहले कार्यो की अपेक्षा कुछ ऐसा काम नहीं हो सका जिसे कांग्रेस इस चुनाव में भुनाया जा सके वही दूसरी ओर विक्रांत सिंह के वार्डो में पहुचते ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे कांग्रेस के अंदर खलबली मची हुई है खैर चुनाव परिणाम चाहे जो भी आये लेकिन खैरागढ़ नगर की जनता अधिकतर वार्डो में भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए अपनी बात बेबाक रखते हुए नजर आ रहे है जिससे कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]