[the_ad id="217"]

खैरागढ़ ::सड़क निर्माण में अनियमितता, कलेक्टर ने थमाया लोनिवि के ईई, एसडीओ सहित तीन अधिकारियों को नोटिस

सड़क निर्माण में अनियमितता, कलेक्टर ने थमाया लोनिवि के ईई, एसडीओ सहित तीन अधिकारियों को नोटिस

सात सड़कों के पेंच रिपेयरिंग में 13 लाख से ऊपर की अनियमितता

खैरागढ़। पेंच रिपेयरिंग वर्क में शिकायत जांच बाद सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार ने पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ सहित तीन उपयंत्रियों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है। लोक निर्माण विभाग के खैरागढ़ उपमंडल अंतर्गत विभिन्न सड़कों के पेंच रिपेयरिंग कार्य में लोनिवि के खिलाफ गुणवत्ता की कमी के सम्बंध में मिल रही शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने संयुक्त जांच टीम का गठन किया और जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कारवाई की गई है।

सात रोड के पेंच रिपेयरिंग में 13 लाख 33 हजार 211 की अनियमितता

संयुक्त जांच दल द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा उपमंडल के सात रोड उपमंडल पेंड्री-दपका,
राजनादगांव-कवर्धा-पोड़ी, सिंगारघाट-बेन्दरीडीह, पिपरिया-मुहडबरी, धनेली-देवरिभाठ-भरदाकला, कुकुरमुड़ा-सिंघौरी, शेरगढ़-बफरा और खैरागढ़-अतरिया रोड की शिकायत जांच कलेक्टर के निर्देश पर की गई थी जिसमें जांच दल ने पाया कि सभी सड़कों में पेंच रिपयेरिन्ग के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। मौका जांच और मजदूरों के बयान सहित पेश प्रतिवेदन में लोनिवि के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। जिसके बाद कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने सख्ती दिखाते हुए कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी संजय जागृत, उपयंत्री अश्वनी यदु, फौज़िया मोल, योगिता करभाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET