खैरागढ़::रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महविद्द्यालय खैरागढ़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 मनाया गया
रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में रेडक्रास प्रभारी जे के वैष्णव , सहा.प्रा. सुरेश आडवानी,सहा.प्रा. रोहित देवांगन, डॉ सीमा पंजवानी , प्रीति जंघेल की उपस्थिति में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 मनाया गया। कार्यक्रम संचालन करते हुए रेडक्रास प्रभारी जे के वैष्णव ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के बारे में बताया। छात्र छात्राओं को शुद्ध जल,उचित संयमित पौष्टिक आहार ख़ान पान खाने , फास्ट फूड से बचने, शारीरिक परिश्रम , योगा आदि के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित किया। ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में सभी ऋतुओं में भारतीय जीवन शैली से जीवन जीने की बात बताते हुए स्वास्थ्य रहने की प्रेरणा दी । उपस्थित शिक्षकों ने भी उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु छात्र छात्राओं को अपने विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन आभार प्रदर्शन जे के वैष्णव रेडक्रास प्रभारी ने किया।