रानी मंदिर में प्रभु हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
खैरागढ़ –छुईखदान — चैत्र शुक्ल पूर्णिमा 06 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार भगवान हनुमान जी जन्मोत्सव रानी मंदिर छुईखदान में धूमधाम से संपन्न हुआ। मंदिर समिति के संरक्षक लाल जे .के . वैष्णव ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर को सजाकर हनुमान जी का ध्वज पताका लगाकर , चोला चढ़ाकर , नया वस्त्र पहनाकर दोपहर बारह बजे शंखध्वनि , घंटा ध्वनि , आतिशबाजी कर आरती पूजा किए । भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ , हनुमाष्टकम पाठ , बजरंग बाण पाठ , श्री राम जी स्तुति सहित भजन * त्रिभुवन को तुम पर अभिमान जय हनुमान जय जय हनुमान * एवं हे दुःख भंजन मारुति नंदन , सुन लो मेरी पुकार सहित अन्य भजन गाये। तत्पश्चात् प्रभु हनुमान जी को श्रीफल भेंटकर ,रोठ चना गुड़ , खीर पूड़ी , लड्डू, मिठाई , मौसमी फलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर सूर्याशीष वैष्णव , नीलेश सिंह, सुप्रिया सचिन महोबिया , योगेश महोबिया ,पल पार्थ, मुकेश दिनेश महोबिया ,अनिल पुजारी रानी मंदिर , आदित्य राजपूत , प्रशांत श्रीवास्तव, डब्बू , संजय लल्ला , कमलेश यादव पार्षद , आलोक महोबिया , जीतेन्द्र देवांगन , मोहन दास वैष्णव , लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव , लतारानी वैष्णव , रंजना सिंह , भारती , यशस्वी यादव , गायत्री महोबिया , निशा, बिट्टी बन्नो नामदेव , पिंकी राजपूत , रानी महालक्ष्मी पाललहरा, बाबी श्रेया शाम्भवी , कौशिकी , सुप्रिया महोबिया ज्योति खुशबू शर्मा, विमला शर्मा, संध्या महोबिया , चंचल , आस्था , वीणा यादव , इला ज्योति यादव, मेघा यादव , गणेश वैष्णव , मीरा महोबिया प्रेम किशन राधे सहित बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल रहे। मंदिर परिसर जय जय श्री राम, जय हनुमान उद्घोष जयकारे से गुंजायमान रहा।