रामपुर निवासी उत्तम ठाकरे के घर छत में फड़फड़ाते गिर पड़ी बाज साल्हे वारा वन विभाग को किया सुपुद्र डाक्टरों ने किया इलाज
साल्हेवारा – मिली जानकारी मुताबिक आपको बता दे की शनिवार रात्रि तकरीबन 7 बजे साल्हे वारा वनांचल क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामपुर निवासी उत्तम ठाकरे के घर के छत में अचानक फड़फड़ाते हुए जंगल में रहने वाले पक्षी छत में गिर गई वहीं पक्षी की हालत गंभीर नजर आ रही थी तभी उत्तम ठाकरे छत में घूमने के लिए चले गए तत्पचात जैसे ही छत में घुमने गए जहा उनकी नजर जंगली पक्षी पर फड़फड़ाते हुए पड़ी जहा तत्काल उत्तम ठाकरे ने तत्काल साल्हे वारा वरिष्ठ पत्रकार ओमकेश पांडे को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया जहा सूचना मिलते ही ओमकेश पांडे ने उत्तम ठाकरे को बताया कि आप फिलहाल अभी पक्षी को घर में रखकर खाना पीना खिलाओ उसके बाद आप रविवार को सुबह वन विभाग साल्हे वारा में पहुंचा देना तब उत्तम ठाकरे ने पक्षी के लिए खाना पीना की व्यवस्था किया गया
आगे और बता दे कि रामपुर निवासी उत्तम ठाकरे ने आज रविवार को सुबह 9 बजे तकरीबन साल्हेवारा वन विभाग को सपुद्र करने पहुंचे जहा साल्हे वारा वन विभाग के अधिकारी सुदेश कुमार उजवाने एवं अन्य कर्मचारियों ने पक्षी को देखते ही पक्षी का पहचान बाज के रूप में की गई जहा गंभीर हालत को देख सुदेश कुमार ऊजवाने ने तत्काल वेटनरी डाक्टर को बुलाकर बाज का उचित इलाज कराया ,जहा बाज को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़
जानकारी मिली है कि अभी बाज की हालत में सुधार आ गए है
वहीं रामपुर निवासी उत्तम ठाकरे पत्रकार ओंकेश पांडे एवं साल्हे वारा वन विभाग के अधिकारी सुदेश कुमार उज्वानें एवम् डाक्टर की सराहनीय कार्य रही है वहीं क्षेत्र में आज सुबह से लेकर शाम तक एक बाज की जान बचाने के लिए खूब प्रसांशा हो रही है ।