धर्मयात्रा : 71 वें पड़ाव में लक्ष्मणपुर में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
ख़ैरागढ़ 00 हर घर हो सुंदरकांड के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही धर्मयात्रा का लक्ष्मणपुर में भरत चंद्राकर के संयोजन में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। 71 वें पड़ाव में लक्ष्मणपुर में आयोजित धर्म समागम में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में विचार रखते हुए धर्मयात्रा प्रमुख भागवत शरण सिंह ने कहा कि हर पड़ाव में सैकड़ों की संख्या में शामिल युवाओं की टोली इस बात का प्रमाण है कि हमारी जड़ों में सनातन है। बस उसे जागृत करने की आवश्यकता है। गांव में बन रही युवाओं की धार्मिक टोलियां और हाथों में भगवा ध्वज थामें युवा जान चुके हैं कि हमें एकजुट होकर अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा। सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हमें अवसर देता है कि हम जाति बंधनों के परे जाकर एकमात्र सनातन हिंदुत्व के सूत्र के बंधें। इससे पहले 70 वां पड़ाव चाय वाले बाबा के सानिध्य में आयोजित भागवत कथा पंडाल में डॉ.एम.जी.तिवारी के मकान में सम्पन्न हुआ। जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आदित्य देव वैष्णव ने पाठ के पश्चात सुंदरकांड के अनुभवों को साझा करने के लिए वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।
हनुमत भजनों के साथ जसगीतों ने किया आस्था से सराबोर
संगीत विवि की व्याख्याता और कलाकार डॉ.विधा सिंह राठौर के भजनों ने एक बार संगीत और आस्था का भाव विभोर करने वाला समामेल कराया। डॉ.विधा ने पहले हनुमत भजनों और उसके बाद देवी जस गीतों की प्रस्तूति दी।
तिलक वंदन कर हुआ स्वागत
धर्म यात्रा में सतत् साथ चल रहे युवाओं, व बहनों एवं विभिन्न समितियों का तिलक वंदन एवं वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम में नियमित रूप से रामायण पाठ करने वाली समितियों को भी सम्मानित किया गया।
धर्म समागम है प्रेरणादाई – डॉ. एम जी तिवारी,चिकित्सक
धर्मयात्रा को धार्मिक जनजागरण के शसक्त माध्यम बताते हुए छुईखदान के वरिष्ठ नागरिक डॉ.एमजी तिवारी ने कहा कि निवास पर हुए भागवत कथा पंडाल में पहली बार धर्म यात्रा में शामिल होने के अवसर मिला। सुंदरकांड के सामूहिक पाठ ने असीम ऊर्जा का संचार किया है। यात्रा के माध्यम से हो रहा धर्म समागम स्वयं में प्रेरणादायी है।
अद्भुत है अध्यात्म की धारा – पंडित अरविंद शर्मा
वरिष्ठ अधिवक्ता और ग्राम के पुरोहित पंडित अरविंद शर्मा ने कहा कि छुईखदान क्षेत्र में धर्मयात्रा के माध्यम से जो आध्यात्म की धारा बह रही है। वह अपने आप में अद्भुत है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। शर्मा ने कहा कि निर्बाध रूप से चलने वाला सुंदरकांड का पाठ ऊर्जा को दोगुना करने वाला है।
जन जागरण के क्षेत्र में अनुपम उदाहरण – शिवेंद्र किशोर दास, वरिष्ठ अधिवक्ता
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र किशोर दास ने धर्मयात्रा में हो रहे सामूहिक पाठ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक मंगलवार इतनी वृहद संख्या में हनुमान भक्तों का पूर्व निश्चित स्थान पर एकत्रित होना ही जन जागरण के क्षेत्र में अनुपम उदाहरण हैं। उन्होंने सामूहिक पाठ के बाद जीवन में हुए बदलावों को भी सामने रखा।
अनवरत चलती रहे धर्म की यह यात्रा – मनोज चौबे,अधिवक्ता
अधिवक्ता मनोज चौबे ने कहा कि धर्म की यह यात्रा अनवरत चलती रहे। ऐसी उनकी कामना है। इसके माध्यम से आम जनमानस में हो रहा भक्ति का संचार अद्भुत है। पंडित चौबे ने आने वाले पड़ावों में अधिक से अधिक संख्या में जनमानस से शामिल होने की अपील की।
बाजगुड़ा में हुआ 69 वां पड़ाव
धर्मयात्रा का 69 वां पड़ाव बाजगुड़ा ग्राम में आयोजित किया गया । जिसमें उत्तम दास जंघेल,सुरेश वर्मा,अजेन दसरिया,तामेश्वर दास जंघेल,गौतम राम वर्मा,कोदूराम वर्मा,कुंभकरण वर्मा,भूपेंद्र दसरिया,मनोज वर्मा,ढीलेंद्र वर्मा,मनमोहन वर्मा,मेघनाथ वर्मा,सुमित वर्मा,मोहनीश वर्मा, चमेश्वर वर्मा नंदकिशोर कोसरे टीकू मांडले रूपेश वर्मा,अभिलाष जोशी अजय वर्मा,सुखराम यादव पुखराज वर्मा समीर कोसरे लकेश्वर वर्मा खूबचंद वर्मा रोशन वर्मा दीनदयाल वर्मा,दीपक वर्मा,रामरतन वर्मा बैनलाल वर्मा आसकरण वर्मा खोरबाहरा दास जंघेल ताराचंद मांडले हरी वर्मा संतोष चंदेल भूपत वर्मा मनोहर वर्मा कुमार दास वर्मा पंकज वर्मा जयकुमार यादव तुषार यादव जालम यादव तीरथ वर्मा झाड़ू वर्मा लीलाधर वर्मा कौशल वर्मा सोमन वर्मा नीलू वर्मा कोमल वर्मा सुनील चंदेल सुखराम यादव गिरधारी वर्मा,पारस वर्मा, जीवराखन वर्मा सहित अन्य शामिल हुए ।