नगर पंचायत गंडई में हुआ लगभग 01करोड़ 3 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन ।♥
गंडई पंडरिया ! आज नगर पंचायत गंडई अंतर्गत लगभग 01.करोड़ 03लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के मुख्य आतिथ्य तथा लाल टारकेश्वर शाह खुसरो के अध्यक्षता में चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई व अन्य पार्षद गणों, अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l जिसमे विभिन्न वार्डो 06,07,11,14,15 में सी.सी रोड निर्माण ,नगर पंचायत क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु एल ई डी लाईट, वार्ड 06, व 14 हाई मास्क लाईट, सहित विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया उक्त अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि गंडई नगर के अनुरूप विकास होने से लोगो को सुविधा होगी l इस अवसर पर उपाध्यक्ष जावेद खान ,एल्डरमैन हबीब खान ,पार्षद नीलम नामदेव, ठेकेदार राजेश पाल, इंजीनियर श्रीमती दीपाली तंबोले ,सीएमओ कुलदीप झा, ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू पार्षद लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी सहित नगर के गणमान्य गण,नगर पंचायत स्टाफ के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l