- गंडई पंडरिया से बलदाऊ सोनी की रिपोर्ट l आज गंडई में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाने संबंधी बैठक रखी गई जिसमे उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गंडई निवासी श्री राकेश जायसवाल को हिंदू नववर्ष उत्सव समिति गंडई का अध्यक्ष चुना गया तथा श्री नीरज दुबे जी को इस समिति का कोषाध्यक्ष चुना गया है l तथा तय हुआ कि आगामी 22मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 को पूरे नगर में ओम अंकित भगवा ध्वज तथा नगर के अधिक से अधिक दुकानों मकानों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष की बधाई संबंधी बैनर पोस्टर लगाकर सुबह 05.30बजे भजन मंडली सहित श्रीराम मंदिर पंडरिया से शंखनाद व जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी पूरे नगर में भ्रमण की जाएगी तथा पूरा सनातनी हिन्दू मय वातावरण में भव्यता के साथ हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा l व उपस्थित सभी से आग्रह किया गया की अपने अपने गांव , नगर में प्रति मंगलवार शाम ठीक 07.00बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करे l इस बैठक में श्री भरतलाल नामदेव ,रामावतार साहू, मगन सोनी , हेमंत पटेल पप्पू देवांगन , ओमश्वर साहू लीला साहू ,श्री बलराम सिंह ठाकुर सहित हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे l उक्त जानकारी बलदाऊ कुमार सोनी ने दी l