राजू अग्रवाल खैरागढ़
डा अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा परिवहन विभाग दुर्ग को एक नम्बर ज़ारी करने का निर्देश जारी किया गया सोसल मीडिया में प्राप्त फोटो पर कार्यवाही 66 लोगों पर किया गया
वाहन के बोनट पर बैठ कर विडियो बनना । मोबाइल हाथ में पकड़ कर वाहन चलाना वाहन के नंबर प्लेट पर मिस्टर जैसे शब्द का अंकित करना मॉडिफाई मोटरसाइकिल के साइलेंसर लगाना मॉडिफाई दो पहिया वाहन बनाकर चलाना मोटरसाइकिल में चार सवारी बैठ कर चलाना इस प्रकार से सोशल मीडिया से प्राप्त फोटो के आधार पर दुर्ग परिवहन विभाग के द्वारा 66 लोगों पर कार्यवाही की गई साथ ही नाबालिक बच्चों का वाहन चलाने पर पेरेंट्स को समझाइश देकर के उन्हें छोड़ा गया इस प्रकार से दुर्ग परिवहन पुलिस विभाग के द्वारा होली के मद्देनजर एवं परिवहन अधिनियम का धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्यवाही की गई इसी प्रकार से नवगठित जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिला में भी एक परिवहन विभाग को सोशल मीडिया से प्राप्त परिवहन का धज्जी उड़ाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की जरूरत पढ़ रही है खैरागढ़ नगर में भी बिना लाइसेंस के बच्चे वाहन चलाते हुए देखे जा सकते हैं मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर मॉडिफाई हार्न लगा कर के एवं 4 सीट सवारी, दोपहिया वाहनों पर सवारी करते हुए आसानी से देखा जा सकता है जिसे सोशल मीडिया से प्राप्त कर इन्हें समझाइश देने की जरूरत महसूस किया जा रहा है। केसीजी जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जी भी इस प्रकार के परिवहन विभाग को निर्देश जारी करें जिससे परिवहन नियमों का पालन जिन लोगों के द्वारा नहीं किया जा रहा है उन्हें समझाएं एवं कार्यवाही की जरूरत महसूस किया जा रहा है।