प्रदेश व्यापी मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा खैरागढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम संडी और ग्राम ढोलियकनार में चौपाल लगाया,जहाँ प्रतीक्षा सूची हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन भरवाया गया।
भाजपा शहर मंडल अध्य्क्ष विनय देवांगन ने कहा की भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबो के हित में भाजपा सभी हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म को मुख्यमंत्री भपेश बघेल को सौपेंगे। उन्होंने यह भी कहा प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार गरीबों का हित नही चाहती है। केंद्र की सरकार ने आवास योजना के तहत जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ को दिया उसे पूरा करने में असमर्थ है । राज्य सरकार गरीबों के पक्के मकान के सपनो को तोड़ने का काम कर रही है। इस टीम में शामिल सोशल मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने कहा 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बैठी है। उसी दिन से गरीब वंचित परिवार लोगो के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।सबसे बड़ा कार्य पक्का घर पर प्रदेश कांग्रेस सरकार हर गाँव के गरीब परिवार को उसके अधिकार से वंचित कर रखा है।
इस अवसर पर :- शहर मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन , चंदू वर्मा शहर मंडल महामंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन वर्मा ,सोशल मिडिल प्रभारी शहर मंडल अंकित अग्रवाल
शहर मंडल महामंत्री आलोक श्रीवास उप
![]()
स्थित रहे।