राजू अग्रवाल खैरागढ़
छत्तीसगढ़ का अंतिम बजट इस सत्र में 6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सबसे बड़ा बजट पेश किया जाएगा पिछले वर्ष का बजट 112000 603 करोड़ 40 लाख रुपया का बजट था इस वर्ष का बजट इससे भी बड़ा होगा छत्तीसगढ़ राज्य का बजट सत्र की शुरुआत 1 मार्च बुधवार से शुरू की गई 20 मिनट के अपने भाषण में राज्यपाल ने राम गमन आत्मानंद स्कूल और तूहर सरकार तूहर द्वार के संबंध में उन्होंने भाषण दिया।
इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया 1 मार्च से 24 मार्च तक यह सत्र चलेगा 6 मार्च को मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के अंतिम बजट पेश करेंगे स्पीकर चरणदास महंत इस बार बताया इस सत्र में 1730 प्रश्न आ चुके हैं जिस पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी 57 ध्यानाकर्षण भी आया हुआ है इस बार बजट ऑनलाइन पेश होगा और सभी विधायकों को टेबल के सामने स्क्रीन होगा जिस पर वह बजट को देख पाएंगे इस बार कोई कोई मैनुअल में बजट की कॉपी नहीं दिया जाएगा ऑनलाइन विधायक बजट को देखने के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे इस बार का बजट इस सरकार का अंतिम बजट है और प्रदेश वासियों को ऐसा विश्वास है के इस बजट में प्रदेश वासियों को प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनेक सौगात देंगे। 7 मार्च से 11 मार्च तक होली की छुट्टी होगी 12 मार्च से 24 मार्च तक यह सत्र चलेगा।