थाना छुईखदान जिला के सी जी
चोरी के मामले में छुईखदान पुलिस की लगातार कार्यवाही
चोरी के कंप्यूटर , सीपीयू, मॉनिटर सहित अन्य संपत्ति जप्त
03 विधि से संघर्षरत बालक को किया गया न्यायालय पेश।
दिनांक 16.02.2023 को प्रार्थी एच. के. द्रिवेदी पिता एम. द्रिवेदी उम्र 52 वर्ष निवासी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुईखदान ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 11.02.2023 को सुबह 7.30 बजे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के मीडिया क्लास रूम से 01नग सीपीयू, 01 नग मॉनिटर , यूपीएस, 01 माउस, 01 वेब कैमरा , वूफर, स्पीकर कीमती 30,000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 59/2023 धारा 380 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा चोरी गई संपत्ति की पता तलाश कर आरोपी को पकड़ने दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर थाना छुईखदान से टीम बनाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति की लगातार पता तलाश किया जा रहा दौरान मुखबीर सूचना पर 03 संदेही नाबालिक बालक को उनके परिजन के समक्ष घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो तीनों बालक ने स्कूल से चोरी गई मशरुका को चोरी कर ले जाना स्वीकार किए है विधि से संघर्षरत तीनों बालक के निशादेही पर चोरी की 01नग सीपीयू, 01 नग मॉनिटर , यूपीएस, 01 माउस, 01 वेब कैमरा , वूफर, स्पीकर कीमती 30000/- एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 08 एस – 9634 को जप्त किया गया है विधि से संघर्षरत बालको को आज दिनांक 25.02.23 को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय किशोर न्याय बोर्ड न्यालय भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे , सउनि रामनरेश आडिल, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. दिलीप निषाद ,आर. विनोद पोर्ते का सराहनीय भूमिका रही ।