[the_ad id="217"]

खैरागढ़ : केसीजी के वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण- छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर दिया गया

  1. खैरागढ़ : केसीजी के वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण- छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर दिया गया

सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को शिविर में सम्मिलित कर सहायक उपकरण से लाभान्वित करायें-डॉ. जगदीश

कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और विभाग के प्रयासों के चलते जिला से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए है-गणेश राम वर्मा

समाज कल्याण विभाग संभाग दुर्ग ने वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाले शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु लगाया था शिविर

केसीजी से कुल 366 हितग्राहियों ने निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर का उठाया लाभ

छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा संभाग के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाले शारीरिक समस्याओं के निराकरण करने हेतु दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिला के पात्र हितग्राहियों को शिविर में सम्मिलत किया गया। जिला से 366 हितग्राहियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

 

समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक गणेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और विभाग के प्रयासों से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए है। इनमे जनपद पंचायत खैरागढ़ से 167, छुईखदान से 153, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ से 13, छुईखदान से 23 और गंडई से 10 इस प्रकार कुल 366 कुल हितग्राही शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर्सको बुलाया गया था। इसमे दंत रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञों ने हितग्राहियों का मूल्यांकन किया।

 

शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठजनों और शारीरिक अक्षमता वाले दिव्यंगाजनों को परीक्षण पश्चात आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाना था। वरिष्ठ नागरिकों में उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्याओं का मूल्यांकन कर आवश्यकतानुसार उन्हें सहायक उपकरण जैसे छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सामग्री वितरण किए जाने हेतु व्यवस्था की गई। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए स्वल्पाहार, भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के आयोजन से सभी प्रकार के दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत कर, लाभान्वित हुए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET