–
थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने धोकाधडी करने वाले आरोपी यतीश सिन्हा उर्फ पिंटू को किया गिरफ्तार।
थाना खैरागढ़ का त्वरित कार्यवाही
नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक समय को प्रार्थीयां मालती वर्मा पति बलराम वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन डुमरडीह थाना गातापार जिला के0सी0जी (छ0ग0) ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत रिपोर्ट दर्ज करायी की वार्ड नं. 12 अमलीपारा निवासी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टु पिता महेश सिन्हा हमारे घर आकर मेरी लड़की प्रिया को कलेक्टर आॅफिस में स्टोनो ग्राफर की नौकरी लगाने की बात कहा जिसके लिए 3,60,000/- का मांग किया जिसमें से 01 लाख रूपये उच्च अधिकारी को और 01-01 लाख रूपये किसी सुनील निवासी रायपुर एवं अर्जुन नाम के व्यक्तियों को देने की बात कही जिससें मैने अपना खेत को बेचकर व पांच प्रतिशत ब्याज में लेकर यतीश उर्फ पिन्टू सिन्हा को दिया हूॅ, मेरी बेटी भिलाई में पढ़ाई कर रही थी जिसे पढ़ाई करने की जरूरत नही है। मै तुम्हे बहुुत जल्दी ज्वायनिंग लेटर दिला दुंगा कहकर 3,60,000/- का धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टू पिता महेश सिन्हा साकिन वार्ड नं. 12 अमलीपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0 के द्वारा धारा 420 भादवि0 के तहत अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी यतीश उर्फ पिन्टू के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 79/23 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो आरोपी के घर पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टू पिता महेश सिन्हा को वार्ड नं. 12 अमलीपारा खैरागढ़ को हिरासत में लिया गयाा। बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि0 शंकर करूनिक, प्र0आर0 541 राम्हू धु्रर्वे, म0प्र0आर0 831 सरिता वर्मा, आर0 660 डुलेश्वर साहू, आर0 1364 कांता कुसरे, आरा0 821 लक्ष्मण साहू की अहम भूमिका रही है।