आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26 वे दिन जुटी हुई है पूर्व विधायक प्रत्याशी खैरागढ जोगी कांग्रेस युवा नेता नरेंद्र सोनी सहित साथियों का समर्थन युवा नेता नरेंद्र सोनी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मांगे जायज है और जोगी कांग्रेस इसका समर्थन करती है
और सरकार से निवेदन करती है की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी संवेदनशील होकर इनके बारे में सोचें और इनकी मांग को पूरा करें क्योंकि आज वर्तमान तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अधिकार से वंचित क्यों जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता वास करते हैं लेकिन अंबा कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ते आज 26 दिन हो गए हैं जिसमें सरकार शांत है और प्रमुख विपक्षी पार्टी मौन धारण किए हुए हैं पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदमा साहू जो आज हमारे बीच में नहीं है अधिकार की लड़ाई लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई सरकार उनके परिवार को तत्काल सरकारी नौकरी दे और उनके बच्चों की जवाबदारी राज्य सरकार ले यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी अंबा कार्यकर्ताओं को कम से कम कलेक्टर दर पर वेतन प्राप्त हो और जल्द से जल्द सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी उन्हें मिले
सात दिवस के भीतर अगर उनकी मांग पूर्ण नहीं होती हमारे द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी