[the_ad id="217"]

कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं के भोजन में मिलेट्स-कोदो-कुटकी, रागी को करें शामिल- डॉ. जगदीश

कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं के भोजन में मिलेट्स-कोदो-कुटकी, रागी को करें शामिल- डॉ. जगदीश

 

*केसीजी कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कुपोषण नियंत्रण हेतु दिए निर्देश*

 

*एच.बी. 6-9 एनीमिक गर्भवती महिलाओं का रखे विशेष ध्यान, स्वास्थ्य विभाग से समन्यवय कर, स्वास्थ्य में लाये सुधार*

 

*आंगनबाड़ी केन्द्रों में खेल-कूद, गीत, कविता, रोचक कहानी, स्मार्ट टीवी आदि के माध्यम से बनाये अच्छा शैक्षिक वातावरण*

 

*मुख्यमंत्री सुपोषण योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यों की समीक्षा की गई, लाभांश राशि समय सीमा में भुगतान करने दिए निर्देश*

 

खैरागढ़ : 12 फरवरी 2023

नवगठित जिला खैरागढ़- छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर की अध्यक्षता में महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कुपोषण नियंत्रण में मिलेट्स (कोदो-कुटकी, रागी आदि) की प्रभावी भूमिका को देखते हुए, आश्रमों एवं मध्याह्न भोजन में मिलेट्स को शामिल करने कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए है।

 

जिले में संचालित 647 आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है । जिले में कुपोषण की दर 13.73 प्रतिशत है । वर्तमान समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल में होने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, पर्यवेक्षकों के माध्यम करने दिए निर्देश। अपने क्षेत्र में गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चों पर विशेष रूप ध्यान देने हेतु निर्देश जारी किया गया । 10 दिन के अभियान के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य में सुधार करने हेतु रेडी-टु-ईट, भोजन, दवाइयां उपलब्ध कराने कहा गया है । आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खेल-कूद, गीत, कविता, रोचक कहानी, स्मार्ट टीवी के माध्यम से अच्छे वातावरण में शिक्षा प्रदान करने निर्देशत किया गया।आंगनबाड़ी केन्द्रो का विभाजन हाईवे आंगनबाड़ी केन्द्रों, मेन रोड आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्रामीण आंगनबाड़ी में करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजनातंर्गत गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। एनीमिक गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने कहा गया । जिन गर्मभती महिलाओ की एच.बी. 6-9 के मध्य पाई जाती है, उनका विशेष रूप से देखभाल करने कहा गया । स्वास्थ्य विभाग से समन्यवय स्थापित कर एनीमिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य में सुधार लाने कहा गया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई । इस योजना लाभान्वित गर्मवती महिलाओं की किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो व इस योजनान्तर्गत ₹5000 की राशि समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जाम्बुलकरजी, उपसंचालक, परियोजना अधिकारी अनिता श्रीवास्तव , रेणु हेनरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET