[the_ad id="217"]

खैरागढ़ में जिला युवा कांग्रेस ने किया भारतीय स्टेट बैंक का नामकरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जगह नया नाम अडानी बैंक ऑफ इंडिया रखा गया

जिला युवा कांग्रेस ने किया भारतीय स्टेट बैंक का नामकरण

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जगह नया नाम अडानी बैंक ऑफ इंडिया रखा गया

 

 

उदयपुर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा सह प्रभारी इकबाल सिंह गरेवाल प्रियंका सारसर व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस खैरागढ़ छुईखदान गंडई ने अडानी घोटाला देश को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए भारतीय स्टेट बैंक खैरागढ़ के सामने प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि अडानी ग्रुप के धांधली से जुड़ी रिपोर्ट को आए 14 दिन हो गए हैं पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला है खामोशी बरकरार है जिस तरह से मोदी और अडानी की मित्र नीति के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम जो पूरे देशवासियों के सबसे विश्वसनीय संस्थान है वह भी अडानी समूह के घोटाले से देश की जनता को लगभग 18000 करोड रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है बिना सही तरीके से जांच किए अडानी समुह को बैंकों से लाखों करोड़ रुपए का लोन दिया गया है जिससे बैंकों को लाखो करोड़ का नुकसान हुआ है जिसका आज तक किसी प्रकार का कोई जांच नहीं किया गया है आज अडानी समुह के शेयर गिरने से बैंकों को लाखो करोड़ का नुकसान हुआ है जिस पर नाराजगी जताते हुए जिला युवा कांग्रेसी खैरागढ़ छुईखदान गंडई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया नामकरण करते हुए अडानी बैंक ऑफ इंडिया कर दिया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री संगठन अनिमेष सिंह जिला एनएसयूआई अध्यक्ष सुमित जैन युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शुभम चंद्राकर जिला महासचिव सोनू ढीमर नित्य शरण सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा पार्षद दीपक देवांगन शत्रुघ्न धृतलहरे सुमिरन वर्मा नूतन वर्मा लेखनारायण टांडेकर आकाश सारथी सूरज देवांगन योगेश चंद्राकर मनोहर सेन प्रदीप कुर्रे पूनम राजपूत सागर सिंह व दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET