खैरागढ़ : नर्मदा मेला महोत्सव 3-5 फरवरी में आयेंगे 3 राज्यों के दर्शनार्थी
- केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने नर्मदा मेला स्थल में जाकर लिया तैयारी का जायजा और बेहतर व्यवस्था हेतु दिए निर्देश
मेला स्थल पर होगा अतिथियों का आगमन, दर्शक प्रतिदिन उठाएंगे मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़
*प्रथम दिवस होगा जिला रामायण प्रतियोगिता के विजेता दल की प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम*
*द्वितीय दिवस नर्मदा में राज्यस्तरीय लोक कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति*
*अंतिम दिवस राज्य युवा महोत्सव में विजेता दलों के कार्यक्रम का होगा आकर्षक आयोजन।
खैरागढ़ 02 फरवरी 2023
नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के हृदय स्थली में अवस्थित, नर्मदा प्राकृतिक जलस्रोत कुंड के लिए प्रसिद्ध एक दर्शनीय स्थल है। यहाँ प्रतिवर्ष मांघ पुन्नी के अवसर पर नर्मदा मेला लगता है। इस वर्ष तीन दिवसीय नर्मदा मेला 3-5 फरवरी 2023 को आयोजित है। मेला में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की भीड़ ऐतिहासिक नर्मदा दर्शन हेतु उमड़ती है।
*कलेक्टर ने नर्मदा मेला स्थल की तैयारी का लिया जायजा*
मेला की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नर्मदा मेला आयोजन समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अमला के साथ स्थल में जाकर तैयारियों की समीक्षा की। यह जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर कवर्धा मुख्य मार्ग पर सड़क के दायी ओर अवस्थित है। केसीजी के जिला बनने के पश्चात यह नर्मदा का प्रथम मेला है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस वर्ष नर्मदा मेला, पवित्र नर्मदा कुंड और मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। उनके स्नान के लिए और वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई अहाता का निर्माण किया जाए। इस आयोजन को हर्षोल्लास के साथ सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा।
*मेला में होगा अतिथियों का आगमन*
तीन दिवसीय नर्मदा मेला में प्रथम दिवस के मुख्यअतिथि माननीय विधायक, खैरागढ़ यशोदा नीलाम्बर वर्मा और अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो होंगे। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि कृषि और पंचायत माननीय मंत्री, रविन्द्र चौबे और अध्यक्ष यशोदा नीलाम्बर वर्मा होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद, राजनादगांव सन्तोष पाण्डे और अध्यक्ष पूर्व विधायक खैरागढ़ कोमल जंघेल होंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय और अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा।
*नर्मदा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम*
मेला स्थल पर होने वाले हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम, राज्य के लोक कलाकारों, राज्य स्तर पर पुरस्कृत लोककला और सांस्कृति के कलाकारों का प्रदर्शन और विजेता दलों का पूरे 3 दिनों तक रंगारंग पस्तुति होगी। मेला स्थल पर दर्शक प्रतिदिन मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठा सकेंगे। प्रथम दिवस होगा जिला रामायण प्रतियोगिता के विजेता दल की प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम। द्वितीय दिवस नर्मदा में राज्यस्तरीय लोक कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति। अंतिम दिवस राज्य युवा महोत्सव में विजेता दलों के कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन किया जाएगा।
*मेला में सुचारू रूप से आयोजन हेतु की गई व्यवस्था*
नर्मदा मेला में होने वाले आयोजन में मंच निर्माण, बैठक और बेरिकेट्स के व्यवस्था हेतु और अतिथियों, मीडिया कर्मियों, दर्शकों के बैठक एवं चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था के संबंध में समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिये। मेला स्थल पर लगने वाले दुकानों, स्टॉल और झूला, ठेला, मिठाई और खिलौने आदि अन्य दुकानों को एक क्रम से मार्किंग कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वाहनों के पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से निर्वहन हेतु निर्देश दिए। मेला स्थल में किसी प्रकार की अभद्रता करने, नशे की हालत में आने अथवा हुल्लड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
*स्थल पर पहुँचे जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति और प्रशासनिक अमला*
कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी लाल टाकेश्वरशाह खुसरो व मोतीलाल चंदेल माँ नर्मदा धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष बी. आर. सिन्हा ग्राम पंचायत चकनार के सरपंच, पंच और उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील कुमार शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार गंडई अमरदीप अंचल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।