- खैरागढ़ :: रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के वार्षिकोत्सव में दो लाख रु. अनुदान की घोषणा
रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 31 जनवरी 2023 मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा विधायक, अध्यक्षता शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका एवं जनभागीदारी समिति, विशिष्ट अतिथि गिरवर जंघेल पूर्व विधायक,राजा आर्यव्रत सिंह, श्रीमती दशमत जंघेल मंडी अध्यक्ष, नीलेन्द्र शर्मा, सुनील पांडेय आदि रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन , माल्यार्पण, सरस्वती वंदना, राज्य गीत अरपा पैरी के धार , स्वागत गीत, अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने दुर्ग विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में खैरागढ़ कालेज के परचम लहराने एवं मेधावी, क्रीड़ा प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियों में छात्र छात्राओं के उपलब्धि नाम विवरण प्रस्तुत किया। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्ति को बताया ।साथ ही छात्रों का मांग पत्र प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों ने दुर्ग विश्वविद्यालय परीक्षा में एम एस सी जुलाजी,एम ए हिन्दी विषय के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं सहित मेधावी, खेलकूद आदि विभिन्न गतिविधियों में शामिल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र , मोमेंटो पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा विधायक ने महाविद्यालय विकास में हर संभव सहयोग की बात कहते हुए कालेज लाईब्रेरी के लिए दो लाख रुपए प्रदान की घोषणा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में शैलेन्द्र वर्मा ने नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कालेज के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग करने आश्वस्त किया। पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने प्राचार्य के मांग को शासन स्तर पर पहल करते हुए पूर्ण करने में मदद का भरोसा दिलाया। श्रीमती दशमत जंघेल ने छात्राओं की बड़ी संख्या में अध्ययन पर प्रसन्नता व्यक्त की। राजा आर्यव्रत सिंह ने धन एवं ज्ञान में शिक्षा के महत्व को समझाया। समाजसेवी गुलाब चोपड़ा ने छात्र छात्राओं की बढ़ती संख्या एवं अध्यापन कक्ष की कमि को दूर करने में शासन स्तर पर सहयोग करने कहा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीलेन्द्र शर्मा ने आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष सुनील पांडेय ने कालेज स्थापना भवन निर्माण के अनुभव साझा किए। प्रो. जी एस भाटिया ने कालेज के नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड पाने की सक्षमता को बताया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नीलाम्बर वर्मा , भीखमचंद छाजेड़ , अब्दुल रज्जाक खान उपाध्यक्ष नपा,दिलीप लहरे पार्षद, दिलीप राजपूत, आरती यादव, अनुराग तुरे, नदीम मेमन, खिलेन्द्र नामदेव, नीलेश यादव, यतेन्द्र जीत सिंह छोटू , प्रेम देवांगन , प्रदीप बोरकर सहित गणमान्य नागरिक गण , पत्रकार , श्रीमती पाटिल हास्टल अधीक्षिका , बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने किया। पुरस्कार वितरण पश्चात मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हुई जिसके दर्शकों ने खूब पसंद कर सराहना की। प्राचार्य जितेन्द्र कुमार साखरे एवं स्टाफ ने मुख्य अतिथि, अध्यक्षता सहित समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट किया। कालेज के विजेन्द्र वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।