इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय संस्थापक परिवार के सदस्य का NSUI के विरोध को समर्थन.. दिया बड़ा बयान
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के अश्लील विडियो-ऑडिओ वाइरल मामले मे एनएसयूआई के अल्टीमेटम के बाद अब छात्र भी खुलकर सामने आ गए है। ओड़िसी नृत्य संकाय के प्रोफेसर सुशांत सिंह पर छात्र-छात्राओं ने गलत नियत से अंगों को छूने का आरोप लगाया है। एशिया के एक मात्र संगीत विश्वविद्यालय मे कथित विडियो और ऑडिओ के सामने आने के बाद इसकी छवि धूमिल हुई है क्योंकि पुरे भारत वर्ष मे इसी संगीत विश्वविद्यालय मे गुरु शिष्य परंपरा जीवित है इसे लुप्त नहीं होने देंगे। संस्थापक परिवार के सदस्य नरेन्द्र सोनी ने कहा कि जो भी जाँच हो वह सार्वजनिक की जानी चाहिए। वही संगीत विश्वविद्यालय की गरिमा की रक्षा के लिए क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए। ताकि स्थानीय सहित बाहर से छात्र-छात्राएं भी सुरक्षित वातावरण मे अध्ययन कार्य कर सके।