खैरागढ़ रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ समारोह संपन्न
रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में मतदाता दिवस शपथ समारोह प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के निर्देशानुसार छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की अध्यक्षता, प्रो. सुरेश आडवानी,प्रो. रोहित देवांगन, श्रीमती प्रतिभा झा की उपस्थिति में आयोजित हुआ । छात्रसंघ प्रभारी जे.के.वैष्णव ने छात्र छात्राओं को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की मजबूती पर मतदान में मत के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, धर्म,जाति,वर्ग, समुदाय , भाषा एवं किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने कहा। रोहित देवांगन ने विवेकपूर्ण मताधिकार को बताया। सुरेश आडवानी ने राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की स्थापना , निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति को विस्तार पूर्वक समझाया। श्रीमती प्रतिभा झा ने भारतीय संविधान में निर्वाचन आयोग के गठन की जानकारी देते हुए नोटा एवं राइट टू रिकॉल को बताया। इस अवसर पर छात्र कु. मनीषा बघेल , कु. टुमन कौशिक, कीर्ति मंडावी, आलोक जैन, रोशन सिंह वासू, पंकज आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम संचालन प्रतिभा झा , आभार प्रदर्शन सुरेश आडवानी ने किया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित रहे, शपथ ली