[the_ad id="217"]

कलेक्टर जगदीस सोनकर के निर्देश में केसीजी की अनूठी पहल,प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु देंगे हाइब्रिड कोचिंग

  1. केसीजी की अनूठी पहल,प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु देंगे हाइब्रिड कोचिंगकलेक्टर जगदीश सोनकर के निर्देश में

???? *कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर के निर्देशन में हुआ आयोजन*

???? *7 परीक्षाकेंद्रों में 1526 परीक्षार्थी हुए शामिल*

 

खैरागढ़ दिनांक 18 जनवरी2023। केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के निर्देशन में जिले में एक अनूठी पहल की गई जिससे कि युवा बेरोजगार को हाइब्रिड कोचिंग के माध्यम से विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिल सके।इस कोचिंग में शामिल होने के पूर्व आज 18 जनवरी को जिले के 07 महाविद्यालयों में प्री टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिला प्रशासन केसीजी द्वारा रेलवे, बैंकिंग, पटवारी, शिक्षक भर्ती, एसएससी, छ. ग. व्यापम, छ. ग. पी एस सी आदि परीक्षा की निःशुल्क कोचिग हेतु शिक्षित युवाओं का सेमिनार करके कोचिंग हेतु उन्मुखीकरण किया गया था। इस आयोजन से प्रेरित होकर जिले से लगभग 1100 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। चयन परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डॉ सोनकर ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।जिले का लक्ष्य था कि अधिक से अधिक युवा बेरोजगार इस प्री टेस्ट में शामिल हो और निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले । बेरोजगार युवा किसी कारण से पंजीयन नही कर पाए थे , वे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में अपने आधार कार्ड की मूल प्रति लेकर आते हैं तो उनको भी परीक्षा में शामिल किया जा सकता है । जिसका सुखद परिणाम भी देखने को मिला । रानी रश्मीदेवी महाविद्यालय खैरागढ़ में 618 परीक्षार्थी, शासकीय महाविद्यालय गंडई में 164,रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय साल्हेवारा में 61,रानी अवंतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवम अनुसंधान केंद्र छुईखदान में 98,शास पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ में 269,रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय छुईखदान में 250,नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में 66 परीक्षार्थी शामिल हुए,इस तरह जिले से कुल 1527 परीक्षार्थी इस प्री टेस्ट में शामिल हुए।

जिले में आयोजित प्री टेस्ट परीक्षा केंद्रों में के व्ही राव प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सुश्री नीलम राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़, डॉ मकसूद अहमद नोडल अधिकारी हाइब्रिड कोचिंग , सुजीत सिंह चौहान बीआरसी ने परीक्षार्थियों को मिल रहे सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । केंद्राध्यक्ष व कक्ष प्रभारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET