[the_ad id="217"]

साहू समाज संगठित एवं शिक्षित समाज – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी

साहू समाज संगठित एवं शिक्षित समाज – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

 

छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी

– साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल*

 

साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की*

 

दुबेलिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की*

 

राजनांदगांव 14 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज फतेहसिंह खेल मैदान खैरागढ़ में जिला साहू संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की तथा दुबेलिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि साहू समाज संगठित एवं शिक्षित समाज है तथा समाज सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत साहू समाज सबसे बड़ा संगठित समाज है। सबसे ज्यादा किसान साहू समाज में है। सभी की ऋण माफी हुई है तथा सभी किसानों के धान की खरीदी की जा रही है तथा लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। वहीं इस वर्ष अब तक 97 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है तथा किसानों के खाते में लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया गया है।

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में रामायण मंडली के माध्यम से अच्छा वातावरण बना है। प्रदेश में छेरछेरा पुन्नी, पोला, तीजा, हरेली, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं रीतिरिवाज को बढ़ावा मिला है और पुराने दिन लौटे है। बच्चे छत्तीसगढ़ी संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। हम सभी समृद्ध छत्तीसगढ़ की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने एक समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था। हम सभी को मिलकर इस सपने को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने मकर संक्राति के अवसर पर पतंग एवं गुब्बारे उड़ाएं। उन्होंने साहू समाज की पत्रिका का विमोचन किया।

 

अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ श्री टहल सिंह ने कहा समाज के सभी लोग मिलकर सहयोग की भावना के साथ कार्य करें। कुप्रथाओं को दूर करने के लिए सभी आगे आएं। जिला साहू समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री तिलेश्वर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड श्री संदीप साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री नवाज खान, समाजसेवी श्री पदम कोठारी, सभापति जिला पंचायत श्री विपल्व साहू, श्री घम्मन साहू, कलेक्टर खैरागढ़ श्री जगदीश सोनकर, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ श्रीमती अंकिता शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET