ग्राम छीपा बगीचा नदिया पार में सकट त्यौहार के अवसर पर आयोजित सकट मेला कार्यक्रम में खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल
∞जी शामिल होकर स्थापित लोधेश्वर महादेव के पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुखसमृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा,एवं लोधी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूर्व विधायक गिरवर जंघेल जी का स्वागत किया।
माननीय जंघेल जी के साथ संतोष यदु,लिकेश्वर जंघेल उपस्थित रहे……
इस सफल कार्यक्रम के लिये लोधेश्वर सकट उत्सव सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया…