सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की परिकल्पना को साकार कर रही है भूपेश बघेल की सरकार – गिरीश देवांगन खैरागढ़ दिनांक 10/01/2023।दिनांक 09/01/2023 को छुईखदान बुनकर सहकारी सेवा समिति छुईखदान में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि .गिरीश देवांगन , अध्यक्ष खनिज निगम बोर्ड एवं अध्यक्षता श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा थी। मुख्य अतिथि का स्वागत लोक नृत्य व आतिशबाजी के साथ हर्षोल्लास किया गया । कार्यक्रम की ’शुरूवात मां परमेश्वरी एवं छ0ग0 महतारी के तलचित्रों के पूजन से प्रारंभ किया गया। गिरीश देवांगन द्वारा कहा गया कि चुनाव के प्रचार-प्रसार के समय क्षेत्र की जनता द्वारा अपनी विभन्न मांगो से अवगत कराया गया था । और हमने भी वादा किया था कि 70वां विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा विजयी होती है, तो खैरागढ़ छुईखदान गण्डई को नवीन जिला बनाया जायेगा । परिणाम स्वरूप कांग्रेस से ही 70वां यशोदा निलाम्बर वर्मा विधायक चुनी गई । कांग्रेस सरकार द्वारा अपने किये घोषणा पत्र अनुसार खैरागढ़ छुईखदान गण्डई को चुनाव परिणाम आते ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा नवीन जिला घोषित कर दिया गया । क्षेत्र के विधायिका द्वारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगो व समस्याओं से मुख्यमंत्री जो अवगत कराया जाता रहा है । क्षेत्र की जनता के कई वर्षो पुरानी मांग छ.ग. कांग्रेस सरकार के बनते ही छुईखदान क्षेत्र जनता को छुईखदान बुनकर सहकारी सेवा समिति मर्यादित छुईखदान हाथ करघा वस्त्रो के उत्पादक एवं विक्रेता को सामान्य सुविधा केन्द्र भवन हेतु 250 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति पदान की गई । जो कि एक प्रदेश की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है ।
छुईखदान बनुकर सहकारी सेवा समिति छुईखदान की स्थापन 14 दिसम्बर 1950 को अमृत लाला महोबिया ने आधार शिला रखी थी । जो कि इस क्षेत्र जनता के साथ-साथ अन्य शहरो तक की ख्याति व्याप्त है । इस समिति के संचालन में कई प्रकार की समस्याएं आई । एक समय में छुईखदान बुनकर सहकारी सेवा समिति मंदी के कंगार पर पहुंचने वाली थी ।
फिर भी अपनी कड़ी मेहनत कार्य की प्रगति में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई । सन् 2000 से इस बनुकर समिति में 150 से बुनकर श्रमिक निरंतर कार्य कर रहे है । कार्य की गुणवत्ता के फलस्वरूप ही फाइब इण्डिया नई दिल्ली को 12 वर्षों से वस्त्रों का आपूर्ति की जा रही है। जो कि इस छोटे से क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपल्ब्धि है रेल्वे रिटेशन बैंगलोर द्वारा यहां के बुनकर समिति द्वारा तैयार की गई वस्त्रों का मांग की गई । सन 2012 से 2.50 करोड़ लागत से वस्त्रों का उत्पादन व बिक्री की जारी है ।
गिरीश देवांगन द्वारा कहा गया कि हमारी जो सरकार है किसानो, गरीबो, मजदूरी व श्रमिको के साथ-साथ अन्य वर्गो के साथ राज्य का विकास करना है। हम सर्व जन हिताय , सर्व जन सुखायः की परिकल्पना को हमारी सरकार साथ ले कर चल रही है ।
विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा ने कहा कि बुनकर समिति के संचालन में 60-70 परिवारों का जीवन-यापन हो रहा है । एक समय में समिति मंदी के दौर से गुजर रही थी। रोजगार के अभाव में समिति के लोग पलायन कर रहे थे । 250.00लाख सरकार द्वारा की गई इस सहयोग से क्षेत्र के हजारो परिवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे।
नवाज खान अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा क्षेत्र की जनता की बहुत बड़ी उपल्ब्धि है । यह समिति प्रशासनिक मदद न होने के फलस्वरूप विलुप्ति के कगार पर थी । मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की जनता रोजगारनुमुख मदद की गई है । सर्वाहार वर्ग का सम्मान हमारी प्रथम प्राथमिकता है । जिले के अंतिम छोर तक विकास की धारा का अमूल चूल परितर्वन करना है । 15 वर्षो तक क्षेत्र की जनता बहुत पुरानी मांग थी । जिसे के हमारी सरकार ने 4 वर्षो में पूर्ण कर दिखाया । ‘‘ नव निर्माण -नवा उत्साह, नवा ऊर्जा नवा उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता का विकास करना हमारा प्रथम लक्ष्य है । वरिष्ठ बुनकर माया राम देवांगन व बुधवनतीन का सम्मान श्रीफल साल व पुष्पगुच्छ भेंट कर गिरीश देवांगन द्वारा किया गया। सम्मान प्राप्त होने पर द्वारा कहा गया कि इतनी खुशी हमें आज तक नहीं मिली है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक गिरवर जंघेल छुईखदान बुनकर समिति के प्रबंधक लालचंद देवांगन आदि ने भी संबोधित किया जबकि कार्यक्रम मे नवीन जिला खैरागढ छुईखदन गंडई के कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर द्वारा भूमि पूजन में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे तहसीलदार नेहा ध्रुव अमरदीप आंचल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी श्रीमती नीना विनोद ताम्रकारए दशमत जंघेल रज्जाक खान शैलेन्द्र वर्मा भीखम छाजेड़ संजय महोबिया ललित महोबिया संजू चंदेल छोटे राजा देवराज किशोर दास एराजेन्द्र चंद्राकर रूखमणी देवांगन जावेद चौहान मुकेश उत्तम जंघेल संजीव दुबे सुदीप श्रीवास्तव मनोज चौबे संजय महोबिया गुलाब चोपड़ा सज्जाक खान नीलम वैष्णव दीपक देशमुख कैलाश शर्मा रमेश साहू लाकेश्वर चंदेल रिखि पटेल आशू खानअख्तर सोलंकी अनुराग सोनी शैलेश देवांगन राजू सिंह ठाकुर हेमंत वैष्णव लाल कमलेश यादव वेभव राज महोबिया प्रेमपाल सेानाली देवांगन कंचन कुम्भकार लाल राकेश कुमार वेैष्णव दीपक देशमुख संजय शर्मा नीलम वैष्णव दादा करण पालए दीपक जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।