एन एस एस शिविर में बी एवं सी प्रमाण पत्र के महत्व से अवगत कराया
- रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक आयोजित सहसपुर में बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव , साहित्यकार संकल्प यदु, डॉ उम्मेद चन्देल के आतिथ्य में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम भारतमाता , स्वामी विवेकानन्द जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन कर , अतिथि सम्मान से प्रारंभ हुआ । बौद्धिक चर्चा में ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित गतिविधियों, सात दिवसीय शिविर में कार्यों को डायरी में लिखने, परीक्षा देकर बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी। साथ ही एन एस एस बी एवं सी प्रमाण पत्र के द्वारा बोनस अंक मिलने के महत्व को रेखांकित किया। स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलकर स्वयं के व्यक्तित्व विकास एवं ग्रामीण विकास के लिए युवा के कर्तव्यों को बताया । संकल्प यदु ने एन एस एस छात्र जीवन की बातें साझा करते हुए देशभक्ति जनसेवा हेतु छात्रों को समर्पित होने कहा। सुरेश आडवानी पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया । डॉ. उम्मेद चन्देल ने कविता के माध्यम से शिक्षाप्रद बातें कही। प्रतिभा झा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा कर विश्व गुरु भारत की गौरवशाली इतिहास को समझाया। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने आगामी जनवरी 2023 अर्धवार्षिक परीक्षा की जानकारी दी। बौद्धिक चर्चा में कालेज स्टाफ के भबीता मंडावी वनस्पति , मनीषा नायक रसायन , सीमा पंजवानी अंग्रेजी, मुकेश वाधवानी , सतीश महला, यशपाल जंघेल , डॉ . ममता दुबे , प्रीति जंघेल , खेमपाल, गिरधर यदु ने अपने विचार रखे । बौद्धिक चर्चा पश्चात पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जे. के. वैष्णव के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा जन जागरुकता प्रचार प्रसार के स्लोगन नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। इस अवसर पर दलनायक टीकेन्द वर्मा , श्रुति अग्रवाल , खुशी यादव, लीना वर्मा , भूमिका वर्मा, सीमा वर्मा ,अंजु धुर्वे, ढालचंद कंवर, ताम्रध्वज वर्मा , सुनील वर्मा, मनीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में एन एस एस छात्र-छात्राएं शामिल रहे । बौद्धिक चर्चा का संचालन आभार प्रदर्शन मुकेश वाधवानी कार्यक्रम अधिकारी ने किया।