विवेकानंद स्कूल ने लाल जे के वैष्णव को सम्मानित किया
खैरागढ़ – छुईखदान — विवेकानन्द संस्कार स्कूल में दिसंबर 2022 को सुंदर काण्ड पाठ एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम भगवान श्री सीताराम जी, हनुमान जी की पूजा पश्चात श्री राम मानस मंडली साजा बेमेतरा के साथ सुंदर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ स्कूल परिसर में उपस्थित पालक , गणमान्य नागरिक , अतिथियों पूजा अर्चना संपन्न हुआ। धार्मिक जनजागरण , सामाजिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण / वृक्षारोपण ,गौ-सेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य हेतु सम्मान समारोह में खैरागढ़ कालेज के वरिष्ठ लाइब्रेरियन लाल जे के वैष्णव संरक्षक रानी मंदिर समिति, वरिष्ठ सदस्य जय जगन्नाथ सेवा समिति सहित आदर्श महिला मंडली, दुर्गा मानस मंडली, प्रेरणा क्लब, योग समिति,शिवराम मानस मंडली, प्रभात फेरी मंडली, बजरंग बली मंडली, श्री राम गौसेवा समिति , श्री भागवत शरण सिंह जी खैरागढ़ , श्री अजय चंद्राकर जी, श्री अनिल जैन जी आदि का प्रशस्ति पत्र ,शाल श्रीफल भेंटकर प्राचार्य आदित्य देव वैष्णव विवेकानंद शाला प्रबंधन ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह पश्चात भोग भंडारा में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।